अपडेटेड 11 August 2025 at 14:42 IST
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मचा हंगामा, परिधि ने भाभी नंदिनी को सुनाई खरी-खोटी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्टार प्लस के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काफी हंगामा मचा हुआ है। नंदिनी घर आई हुई हैं, जिसे परिधि ने काफी खरी-खोटी सुनाई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। जहां एक तरफ परिधि अपनी भाभी नंदिनी पर गुस्सा उतारती नजर आएगी, वहीं तुलसी को वीरेन का सच भी पता चल जाएगा। इसके साथ ही तुलसी की बहू उससे परी की शादी की डेट को आगे बढ़ाने की बात कहती है।
अंगद को फंसाने वाले इंसीडेंट का हुआ खुलासा
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब तुलसी को वृंदा के स्केच के जरिए पता चल जाता है कि असल में एक्सीडेंट वीरेन ने किया था। वह खुद भी मान लेता है कि शराब के नशे में उसने यह हादसा किया था। इसके साथ ही वह धमकी देता है कि अगर तुलसी ने यह बात किसी को बताई तो वह परिधि की जिंदगी बर्बाद कर देगा।
तुलसी का बड़ा कदम
वीरेन की धमकी के बाद भी तुलसी डरती नहीं है। वह मिहिर के पास जाकर परिधि का रिश्ता तोड़ने की बात को उठाती है। वह वीरेन के बारे में भी बताती है कि उसने ही अंगद को फंसाया था। लेकिन तुलसी की बातों को फिजूल बताते हुए मिहिर उसपर गुस्सा करता है। इस दौरान वीरानी परिवार में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है, जहां ऋतिक और अंगद मिलकर परिधि को चिढ़ाते हैं।
रणविजय को चिढ़ाने की प्लानिंग
दूसरी तरफ, परिधि रणविजय को चिढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट करती है। ऋतिक इस बात से हैरान होकर नंदिनी को बताता है कि परिधि अभी भी बचकाना बर्ताव कर रही है और यह शादी सिर्फ अपने ईगो के कारण कर रही है। नंदिनी यह बात तुलसी से शेयर करती है।
Advertisement
परिधि का नंदिनी पर गुस्सा
नंदिनी अपनी सास तुलसी से बताती है कि उसने अपने मामा से बोलकर परी के होने वाले परिवार के बारे में पता कर लिया है। इसपर तुलसी भी अपनी राय शेयर करती है। दोनों की बातों को परी चुपचाप सुन लेती है। फिर कमरे में आकर वह नंदिनी पर भड़क जाती है। वह अपनी भाभी को खरी-खोटी सुनाते हुए कहती है—“आप मेरी शादी अटेंड करने आई हैं या उसे तुड़वाने? एंजॉय करें और शांति से रहें।”
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 14:42 IST