अपडेटेड 27 July 2024 at 06:55 IST
16 साल बाद कुश शाह ने छोड़ा TMKOC, अब फैंस को दिखेगा नया ‘गोली’, जानिए कौन निभा रहा किरदार
Kush Shah: कुश शाह ने 16 साल बाद TMKOC छोड़ दिया है। अब फैंस को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का नया गोली मिल गया है। जानिए कौन है वो-
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kush Shah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा टीवी शो है जो पिछले 16 सालों से भी ज्यादा समय से चल रहा है। शो ने आते ही अपने कॉन्सेप्ट से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। कुछ कलाकार तो ऐसे हैं जो शुरुआत से ही शो से जुड़े हुए हैं। इनमें से एक थे कुश शाह जो TMKOC में गोली का किरदार निभाते थे। अब उन्होंने 16 साल बाद शो को अलविदा (Kush Shah has quit TMKOC) कह दिया है और टीवी शो को नया गोली मिल गया है।
पिछले कुछ टाइम से ऐसी खबरें आ रही थीं कि 'गोली' का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने शो छोड़ दिया है। इस बीच, अब मेकर्स ने एक नया वीडियो जारी कर उनके बाहर होने की पुष्टि कर दी है।
कुश शाह ने 16 साल बाद छोड़ा TMKOC
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुश शाह अपने फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, वह इमोशनल भी हो जाते हैं। वीडियो में कुश बताते हैं कि कैसे उनका पूरा बचपन शो के सेट पर ही बीता है इसलिए सबकुछ उन्हें बहुत याद आने वाला है।
उन्होंने आगे शो के निर्माता असित कुमार मोदी के प्रति भी आभार जताया है। खबरों की माने तो, कुश शाह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जा रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने 16 साल बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया है। इस मौके पर शो की पूरी टीम ने कुश के लिए एक फेयरवेल पार्टी रखी थी।
Advertisement
कुश शाह के लिए TMKOC टीम ने रखी पार्टी
फेयरवेल पार्टी में कुश शाह ने शो की कास्ट और क्रू के साथ केक काटा। सभी इस मौके पर भावुक हो गए और कुश को उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी। असित ने भी कुश की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अपना सारा बचपन शो में बिताया है और लोगों के दिलों में जगह बना ली है। साथ ही वीडियो के अंत में फैंस को नए गोली की झलक भी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः 'आज की रात' पर तमन्ना भाटिया का ट्यूटोरियल वीडियो VIRAL, किलर मूव्स से लगाई आग
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 06:55 IST