अपडेटेड 25 April 2024 at 06:45 IST
'कुंडली भाग्य' फेम एक्टर लेंगे शादी के 3 साल बाद तलाक? सोशल मीडिया पर लिखी दिल टूटने वाली बात
Sanjay Gagnani Divorce: 2021 में सात फेरे लेने से पहले संजय गगनानी और पूनम प्रीत ने एक-दूसरे को पूरे 9 साल तक डेट किया था।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sanjay Gagnani Divorce: टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' में पृथ्वी के रोल से लोकप्रियता पाने वाले एक्टर संजय गगनानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के तीन साल बाद वह अपनी पत्नी पूनम प्रीत (Poonam Preet) से अलग हो रहे हैं। बता दें कि संजय गगनानी और पूनम प्रीत ने 2021 में शादी रचाई थी।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जहां कुछ लोग शादियां कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो रिश्ता टूटने के गम में हैं। संजय गगनानी भी इनमें शामिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय गगनानी और पूनम प्रीत अपनी शादी के तीन साल बाद तलाक लेने पर विचार कर रहे हैं।
'कुंडली भाग्य' फेम संजय गगनानी लेंगे पत्नी से तलाक?
2021 में सात फेरे लेने से पहले संजय गगनानी और पूनम प्रीत ने एक-दूसरे को पूरे 9 साल तक डेट किया था। उसके बाद कपल ने धूमधाम से शादी रचाई। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि उनकी शादी में दूरियां आने लगी हैं। भले ही कपल ने अभी तक इन खबरों पर रिएक्ट ना किया हो लेकिन कल से ही मीडिया के गलियारों में चर्चा है कि कपल जल्द अपनी शादी तोड़ते हुए तलाक ले सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की निजी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा। लगातार उनके और उनकी पत्नी के बीच दिक्कतें आ रही हैं। एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि संजय ने अपने पड़ोस के कुछ वकीलों से तलाक को लेकर सलाह भी ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने पूनम से तलाक लेने का पूरा पूरा मन बना लिया है।
Advertisement
संजय गगनानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कही थी बड़ी बात
संजय गगनानी और पूनम प्रीत का रिश्ता खराब होने के पीछे की वजह का तो अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन एक दिन पहले एक्टर ने एक इंस्टा स्टोरी जरूर लगाई थी जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। दरअसल, इस पोस्ट में उन्होंने टूटे हुए दिल की इमोजी लगाई थी। साथ ही संजय ने लिखा था कि ‘जितना वे प्यार करते हैं, उतनी ही मजबूती से वह अलग भी हो जाते हैं’। हालांकि, बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया।
संजय गगनानी और पूनम प्रीत की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी जब एक्टर उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए थे। बाद में उन्होंने पूनम को मुंबई आने के लिए कहा और दोनों लिव-इन में रहने लगे। लगभग 9 साल तक साथ रहने के बाद उन्होंने 28 नवंबर 2021 को शादी रचा ली थी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 April 2024 at 06:45 IST