अपडेटेड 9 December 2025 at 10:24 IST
‘कुमकुम भाग्य’ फेम जीशान खान का हुआ एक्सीडेंट, सामने खड़ी गाड़ी से टकरा गई कार, बाल-बाल बचे एक्टर
Zeeshan Khan Accident: 'कुमकुम भाग्य' फेम टीवी एक्टर जीशान खान का सोमवार यानि 8 दिसंबर 2025 को मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक्सीडेंट हो गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Zeeshan Khan Accident: ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘नागिन’ जैसे शो के लिए मशहूर टीवी एक्टर जीशान खान का सोमवार यानि 8 दिसंबर 2025 को मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक्सीडेंट हो गया।
बॉलीवुड बबल ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि ये दुर्घटना सोमवार रात करीब 8:30 बजे हुई थी। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में हिस्सा ले चुके एक्टर जीशान खान की ब्लैक कार एक ग्रे कार से टकरा गई थी। रिपोर्ट में लिखा है कि ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग भी खुल गए।
‘लॉकअप’ फेम जीशान खान हुए एक्सीडेंट का शिकार
खबरों की माने तो, एक्टर जीशान खान कथित तौर पर सुरक्षित हैं, लेकिन इस हादसे से सदमे में भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस रोड एक्सीडेंट के तुरंत बाद एक्टर ने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि, उन्होंने अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। सामने आई जानकारी की माने तो, सामने वाली कार में दो बुजुर्ग लोग बैठे थे। हालांकि, अभी तक किसी के चोटिल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
कौन हैं जीशान खान?
जीशान खान एक जाने-माने टीवी एक्टर हैं जो ‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन’ और ‘बागिन’ जैसे टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं। वो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ और ‘लॉकअप' जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ में जीशान को अपने को-कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल के साथ हुई मारपीट के कारण शो से बाहर कर दिया गया था। जीशान खान को आखिरी बार नवंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज हुए एक म्यूजिक वीडियो में देखा गया था जिसका नाम है "तेरी परछाइयां"।
Advertisement
जीशान खान का विवादों से गहरा नाता रहा है। वो कुछ सालों पहले बाथरोब पहनकर फ्लाइट में चढ़ गए थे और उनका एयरपोर्ट से ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बुरी तरह ट्रोल किया।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 December 2025 at 10:24 IST