अपडेटेड 26 January 2025 at 09:57 IST
कृष्णा अभिषेक को महंगे कपड़े-जूतों का शौक, घर में जमा हो गया भंडार तो खरीदना पड़ा नया 3BHK अपार्टमेंट
Krushna Abhishek: कृष्णा अभिषेक को बचपन से ही महंगे और लग्जरी कपड़ों और जूतों का शौक रहा है जिन्हें रखने के लिए उन्होंने खासतौर पर एक नया घर खरीदा था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Krushna Abhishek: कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक को बचपन से ही महंगे और लग्जरी कपड़ों और जूतों का शौक रहा है। जब उन्होंने खुद कमाना शुरू किया तो अपने घर पर ब्रांडेड चीजों का भंडार जमा कर लिया। कृष्णा ने अब खुलासा किया है कि उन्हें केवल अपने कपड़ों और जूतों को रखने के लिए एक अपार्टमेंट खरीदना पड़ा।
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग डाला है जिसमें कृष्णा अभिषेक को उनके घर पर लंच के लिए आते देखा जा सकता है। ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर कई दिलचस्प खुलासे करते नजर आ रहे हैं।
कृष्णा अभिषेक ने कपड़े-जूतों के लिए खरीदा अपार्टमेंट
कृष्णा व्लॉग में अर्चना को बता रहे थे कि कैसे सालों से उन्होंने अलग-अलग ब्रांड के जूते इकट्ठे किए हैं। उनके पास इतने सालों में इतने जूतों का भंडार लग गया है जिन्हें रखने के लिए उन्हें एक अलग घर खरीदना पड़ा। ये सुनकर अर्चना के पति परमीत सेठी हैरान रह गए।
अर्चना ने बताया कि कृष्णा ने केवल अपने जूते और कपड़े रखने के लिए 3 बीएचके घर खरीदा है। एक्ट्रेस ने आगे मजाक में कहा कि उनके बेटे आयुष्मान की हाइट कृष्णा के बराबर है, इसलिए शिफ्टिंग में अगर कुछ रह जाता है तो वो उनके बेटे को दे सकते हैं। कॉमेडियन बताते हैं- "मैंने एक घर खरीदा है और इसे बुटीक में बदल दिया है। मैं हर छह महीने में सामान शिफ्ट करता रहता हूं।"
Advertisement
गोविंदा के ब्रांडेड कपड़े पहनते थे कृष्णा अभिषेक
कृष्णा ने अर्चना के यूट्यूब चैनल पर आगे ये भी बताया कि जब वह बड़े हो रहे थे तो वह अपने मामा गोविंदा के कपड़े पहनते थे। कॉलेज में वो हर ब्रांड के कपड़े पहनकर जाते थे। कृष्णा को तब ब्रांड की ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार ज्यादातर प्रादा, गुच्ची ब्रांड कैरी करते थे। कॉमेडियन ने ये भी खुलासा किया कि कैसे लंबे समय तक वो ये मानते रहे कि 'डीएनजी' नाम का फैशन ब्रांड डेविड धवन और गोविंदा ने बनाया था। उन्होंने सोचा कि डेविड और गोविंदा इतने फेमस हैं कि उन्होंने अपना ही एक ब्रांड बना लिया होगा।
ये भी पढे़ंः Ramayana The Legend of Prince Rama Day 2 BO: 32 साल बाद भी बरकरार है जादू, दो दिनों में आंकड़ा एक करोड़ पार
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 January 2025 at 09:57 IST