अपडेटेड 25 August 2023 at 18:28 IST
‘झांसी की रानी’ एक्ट्रेस ने हाथ पर गुदवाया टैटू; महादेव, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती को है समर्पित, शेयर की Photo
कृतिका सेंगर ने अपने हाथ में एक टैटू गुदवाया है, जो महादेव, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी को समर्पित है। एक्ट्रेस ने फैंस के साथ टैटू की फोटो शेयर की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kratika Sengar Tattoo: छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री कृतिका सेंगर इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं। पिछले साल मई में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था। कृतिका भले ही फिलहाल एक्टिंग से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर ही अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ वो शेयर करती रहती हैं। अब कृतिका ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया है, जिसकी फोटो उन्होंने फैंस के साथ शेयर की।
खबर में आगे पढ़ें…
- कृतिका सेंगर ने हाथ पर गुदवाया टैटू
- फैंस कर रहे एक्ट्रेस के टैटू क तारीफ
- कृतिका को ‘झांसी की रानी’ सीरियल से मिली थी पहचान
कृतिका ने दिखाई अपने टैटू की झलक
कृतिका सेंगर हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने टैटू बनवाने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने हाथ में एक आध्यात्मिक टैटू बनवाया है। टैटू में कुछ म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स नजर आ रहे हैं। सबसे ऊपर भगवान शिव का डमरू और त्रिशूल है, बीच में मां सरस्वती की वीणा और नीचे एक कमल का फूल।
अपने टैटू की फोटो शेयर करते हुए कृतिका ने लिखा, “मैंने अपना पहला टैटू बनवाया है। यह टैटू महादेव, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी को समर्पित है।” एक्ट्रेस ने साथ में टैटू आर्टिस्ट को शुक्रिया भी कहा है।
Advertisement
फैंस को पसंद आया कृतिका का टैटू
कृतिका का यह टैटू फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि यह टैटू पॉजिटिव वाइब्स दे रहा है। दूसरे यूजर ने कहा कि आपके हाथ पर टैटू काफी अच्छा लग रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ‘हर हर महादेव’ लिख रहे हैं। कई फैंस कृतिका से जल्द टीवी पर वापसी की डिमांड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, टैटू पर रुक गईं फैंस की निगाहें, किए ऐसे-ऐसे कमेंट
Advertisement
‘झांसी की रानी’ शो से मिली थी असली पहचान
कृतिका सेंगर ने अपने करियर की शुरुआत ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से की थी। उन्हें असली पहचान ‘झांसी की रानी’ धारावाहिक से मिली, जिसमें वह लीड रोल में नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘पुनर्विवाह’, ‘सर्विस वाली बहु’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ जैसे सीरियल्स में काम किया। साल 2014 में कृतिका ने निकितिन धीर से शादी की थी। पिछले साल कपल ने अपनी पहली संतान का स्वागत किया। फिलहाल कृतिका ने अपने किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 25 August 2023 at 18:27 IST