अपडेटेड 19 May 2024 at 23:54 IST
Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी में क्यों आना चाहते हैं अभिषेक कुमार, बताई ये वजह
'बिग बॉस 17' के टॉप 2 में नजर आ चुके एक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि वह 'खतरों के खिलाड़ी' का 14वां एडिशन इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह क्लस्ट्रोफोबिया से उबरना चाहते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Abhishek Kumar: 'बिग बॉस 17' के टॉप 2 में नजर आ चुके एक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि वह 'खतरों के खिलाड़ी' का 14वां एडिशन इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह क्लस्ट्रोफोबिया से उबरना चाहते हैं।
बता दें कि क्लस्ट्रोफोबिया से पीड़ित इंसान को बंद जगहों पर जाने पर घुटन महसूस होती है। उन्हें ऐसा महसूस होता है, कि इस जगह पर उनकी सांसें चलनी बंद हो जाएंगी। एक रियलिटी शो से दूसरे रियलिटी शो में जाने का कारण पूछे जाने पर अभिषेक ने आईएएनएस को बताया, "क्योंकि मुझे क्लस्ट्रोफोबिया है और मैं इससे उबरना चाहता हूं।"
स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो में रोहित शेट्टी के साथ काम करना एक बोनस है। उन्होंने कहा, “साथ ही, रोहित शेट्टी एक बड़ा नाम और निर्देशक हैं, मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं। यह एक शानदार जर्नी भी होगी।” कौन सी चीज उन्हें शो में हिस्सा लेने वाले अन्य कंटेस्टेंट्स से अलग बनाती है? उन्होंने कहा, "हार न मानना शायद मेरा स्वभाव है और मैं इस पर यकीन करता हूं और फिर परफॉर्म करता हूं, शायद यही मुझे दूसरों से अलग करता है।"
कलर्स पर प्रसारित होने वाले 'खतरों के खिलाड़ी 14' में शिल्पा शिंदे, समर्थ जुरेल, गशमीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, नियति फतनानी और अदिति शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स भी शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 23:54 IST