अपडेटेड 13 April 2024 at 14:54 IST

Juhi Parmar ने सालों बाद तलाक होने पर बयां दिया दर्द, बोलीं- अगर मुश्किल समय ना आता…

Juhi Parmar Divorce: जूही परमार ने 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी। हालांकि, जुलाई 2018 में दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।

Follow : Google News Icon  
Juhi Parmar and Sachin Shroff Divorce
जूही परमार-सचिन श्रॉफ का तलाक | Image: instagram

Juhi Parmar Divorce: टीवी इंडस्ट्री की कुमकुम उर्फ जूही परमार इन दिनों अपनी सीरीज ‘ये मेरी फैमिली सीजन 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच, उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने तलाक को लेकर बात की है। 

जूही परमार ने 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) से शादी की थी। फिर 2013 में उनकी बेटी समायरा का जन्म हुआ। हालांकि, जुलाई 2018 में दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया जब जूही और सचिन ने तलाक ले लिया। 

जूही परमार ने सचिन श्रॉफ से तलाक लेने पर की बात

जूही परमार ने हाल ही में बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत की है जिसमें उन्होंने अपनी शादी टूटने पर बात की। उन्होंने कहा कि वो समय ना केवल उनके लिए काफी मुश्किलों भरा था, बल्कि वो उन्हें काफी कुछ सिखा भी गया।

उनके मुताबिक, “वो मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल और सबसे सीखने वाला फेज था। इन दोनों के अलावा, मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा बदलाव वाला फेज तब आया जब मैंने देखा कि एक इंसान के रूप में ये मेरा अपग्रेड हो रहा है। जब हमारी लाइफ में सब कुछ ठीक चल रहा होता है तो हम अंदर की चीजों पर ध्यान नहीं देते। हालांकि, जब हम किसी कठिन दौर से गुजरते हैं तो हमें इन समस्याओं का एहसास होता है”। 

Advertisement

जूही ने आगे कहा- “ऐसे समय में मुझे खुद पर काम करने का समय मिला और मैं समझदार हो गई। मैं लोगों के प्रति ज्यादा सहानुभूतिशील हो गई। मुझे लगता है कि मैंने भावनाओं को और भी बेहतर ढंग से समझा। मैं अब लोगों के लिए ज्यादा महसूस करती हूं। हम सभी को किसी ना किसी मुश्किल से गुजरना पड़ता है, इसके बारे में शिकायत करने का कोई मतलब नहीं है”।

जूही परमार ने जिंदगी बदलने पर क्या कहा?

जूही परमार ने कहा कि “जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं और अगर अपनी मुश्किलों से सबक लेते हैं तो आप कभी इस बारे में शिकायत नहीं करोगे। अगर मैंने सब ना देखा होगा तो कभी नहीं सीख पाती। आज, मैं हर उस बुरे समय के लिए आभारी हूं क्योंकि इसने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया है। इसने मुझे एक मजबूत इंसान बनाया है। मैं जानती हूं कि मैं आज सचमुच दूसरों के लिए फील करती हैं, ऐसा नहीं है कि पहले फील नहीं करती थी लेकिन अब मैं उनका दर्द समझ सकती हूं”।

ये भी पढ़ेंः Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 2: धड़ाम से गिरे नंबर! ईद पर नहीं चला जादू, अब वीकेंड पर नजर

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 April 2024 at 09:42 IST