अपडेटेड 18 October 2024 at 09:37 IST

इस बात से शर्मिंदगी... जूही परमार ने बेटी को कैसे दी तलाक की खबर? 9 साल बाद TMKOC एक्टर से हुईं अलग

Juhi Parmar: जूही परमार ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने तलाक की खबर अपनी बेटी समायरा को कैसे दी। वो शादी के 9 साल बाद सचिन श्रॉफ से अलग हो गई थीं।

Follow : Google News Icon  
Juhi Parmar and Sachin Shroff
जूही परमार और सचिन श्रॉफ | Image: instagram

Juhi Parmar: टीवी की कुमकुम उर्फ जूही परमार आज भी अपनी सादगी और एक्टिंग टैलेंट के साथ दर्शकों के दिलों पर छाई हुई हैं। उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘ये मेरी फैमिली 3’ में देखा गया था। उन्होंने अपने को-स्टार सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) के साथ लव मैरिज की थी लेकिन शादी के कई साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

जूही परमार और सचिन श्रॉफ की बेटी करीब पांच साल की थी जब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। अब तलाक के सालों बाद जूही ने रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट ‘किसी ने बताया नहीं: द पेरेंटहुड जर्नी’ में खुलासा किया है कि उन्होंने सेपरेशन की खबर अपनी बेटी समायरा को कैसे दी थी।

जूही परमार ने बेटी को कैसे दी तलाक की खबर?

जूही परमार ने टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक से बातचीत में अपनी निजी जिंदगी और तलाक को लेकर खुलकर बात की है। शो के एक सेगमेंट के दौरान रुबीना ने जूही से पूछा कि उन्होंने सचिन श्रॉफ से अलग होने की खबर कैसे दी। तब जूही ने खुलासा किया कि उन्होंने इसे सामान्य रखने की कोशिश की और देखा कि उनकी जिंदगी में सब कुछ हिल गया है।

जूही ने कहा कि उन्होंने इस बात का ध्यान रखा था कि उनकी बेटी को परिवार की कमी महसूस ना हो और समायरा के लिए एक्ट्रेस ही उनकी प्राइमरी फैमिली थी। उन्होंने बेटी को समझाया कि वो हमेशा उसके साथ रहेंगी। जूही ने इंटरव्यू में आगे खुलासा किया कि उस समय उनकी बेटी बहुत छोटी थी, तो उन्होंने एक फेयरीटेल की तरह सेपरेशन के बारे में बताया।

Advertisement

जूही परमार की बेटी ने कैसे किया रिएक्ट?

उनके मुताबिक, “जब वो उस एज में थी जहां वो सिंड्रेला की कहानी पढ़ती थी, मैंने उसे राजकुमार और राजकुमारी की कहानी की तरह बताया था। मैंने उसे कहा जब तक हैप्पिली एवर आफ्टर नहीं होता तो कहानी अभी बाकी है। यह अभी भी चल रही है”।

जूही ने आगे खुलासा किया कि समायरा समझ गई थी और फिर कभी उनसे दोबारा सवाल नहीं किया। उसने इसे एक खेल की तरह लिया और इसके बारे में कभी बुरा महसूस नहीं किया। जूही ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है क्योंकि यह उनकी जिंदगी की सच्चाई है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद राधिका का पहला बर्थडे; धोनी, जान्हवी, अनन्या संग की पार्टी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 October 2024 at 09:37 IST