अपडेटेड 3 September 2025 at 12:54 IST
जैस्मिन भसीन-निया शर्मा ने लगाए गणपति बप्पा के नारे, मुंह फेरते दिखे अली गोनी; VIDEO हुआ वायरल तो लोगों ने कर दिया ट्रोल
जैस्मिन भसीन, अली गोनी और निया शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पैपराजी ने उन्हें घेरा हुआ है। इस दौरान जो हुआ उसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aly Goni Gets Trolled: इन दिनों देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। इस महापर्व को बेहद उत्साह से मनाया जा रहा है। महापर्व के मौके पर हर कोई 'गणपति बप्पा मोरया' के नारे लगा रहा है। इस बीच जैस्मिन भसीन, अली गोनी और निया शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पैपराजी ने उन्हें घेरा हुआ है।
टीवी के फेमस एक्टर अली गोनी को देख पैप्स 'गणपति बप्पा मोरया' के नारे लगाने लगे। इस दौरान जैस्मिन और निया ने भी खुशी-खुशी नारे लगाए, जबकि अली चेहरे पर स्माइल लिए खड़े रहे। ऐसे में अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
गणपति बप्पा का जयकारा नहीं लगाने पर हुए ट्रोल
दरअसल, जब अली गोनी अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन और दोस्त निया शर्मा के साथ दिखे तो मीडिया उन्हें देखकर 'गणपति बप्पा मोरया' चिल्लाने लगी। इस दौरान एक्टर ने चेहरे पर स्माइल बरकरार रखी, लेकिन उन्होंने 'गणपति बप्पा मोरया' नहीं कहा और यही बात लोगों को चुभ गई।
लोगों ने यूं किया ट्रोल
अब सोशल मीडिया इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने लगे, तो वहीं फैंस ने उनका खुलकर सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा, 'ये फंस गया!' एक ने कहा, 'हम एक साधारण 'गणपति बप्पा मोरया' भी नहीं कह सकते, फिर भी हम इसे धर्मनिरपेक्ष सद्भाव कह रहे हैं। ये तो विडम्बना की पराकाष्ठा है।' एक ने लिखा, 'जैस्मिन भसीन अभी भी वक्त है।'
Advertisement
फैंस ने किया सपोर्ट
फैंस ने अली गोनी का समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा, 'किसी धर्म का सम्मान करने के लिए ये जरूरी नहीं है कि आप उसे फॉलो करें।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'त्याग का मतलब अपनी आस्था का त्याग करना नहीं, बल्कि अपने साथी की आस्था का सम्मान करना है। सच्ची धर्मनिरपेक्षता वो है जब दोनों बिना किसी डर या दबाव के एक-दूसरे की मान्यताओं के साथ खड़े हो सकें।'
यह भी पढ़ें: नेहा और मैं... इस मशहूर सिंगर की टूटी शादी, 17 साल बाद पत्नी से हुए अलग; बेटी को लेकर लिखा ये- VIRAL
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 12:54 IST