अपडेटेड 19 May 2025 at 16:28 IST

‘जमाई राजा’ की ये मशहूर एक्ट्रेस हुईं बेरोजगार, सोशल मीडिया पर मांग रही काम, वीडियो देख फैंस हुए चिंतित

Achint Kaur: मशहूर एक्ट्रेस अचिंत कौर ने सोशल मीडिया के जरिए काम मांगा है। उन्हें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘जमाई राजा’ जैसे शो के लिए जाना जाता है।

Follow : Google News Icon  
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Star Shares Desperate Open-To-Work Post
Achint Kaur | Image: X

Achint Kaur: मशहूर टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर ने सोशल मीडिया के जरिए काम मांगा है। उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जमाई राजा फेम एक्ट्रेस कह रही हैं कि वो भारत और विदेश कहीं पर भी काम करने के लिए तैयार हैं। उनका ये वीडियो अब आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

अचिंत कौर सालों से ‘किटी पार्टी’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘जमाई राजा’ जैसे आइकॉनिक टीवी शो और ‘हॉन्टेड 3डी’, ‘हीरोइन’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों के जरिए नाम कमा चुकी हैं। हालांकि, बीते कुछ समय से उनके हाथ खाली हैं और अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई है।

अचिंत कौर ने सोशल मीडिया पर मांगा काम

अचिंत ने अपने वीडियो में बताया कि वो काम ढूंढ रही हैं। चाहे शॉर्ट फिल्म हो, फिल्में, वेब सीरीज या किसी तरह का वॉइस ओवर वर्क… वो दुनिया के किसी भी कोने में काम करने के लिए तैयार हैं और नए मौकों की तलाश में हैं। उन्होंने कहा कि वो दिल से ये रिक्वेस्ट कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी बातों को सुनेंगे। वो क्रिएटिव काम के लिए अपना सबकुछ देने के लिए तैयार हैं। 

उन्होंने अपनी मैनेजर तनुजा मेहरा और अपनी सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा की डिटेल्स भी दी और लिखा कि अगर कोई कास्टिंग के बारे में जानता है तो उनसे जरूर संपर्क किया जाए।

Advertisement

‘एक्टर की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी होती है’

कौर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “एक एक्टर की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी होती है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। अगर मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो मैं कोलैबोरेट करना पसंद करूंगी”। 

अचिंत कौर को आखिरी बार वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ में अपना मशहूर किरदार दुर्गा देवी को दोहराते हुए देखा गया था। इसके बाद वो 2024 में फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में भी नजर आई थीं।

Advertisement

ये भी पढे़ंः पैसा लेकर शो में हंसती हैं? कपिल शर्मा के मजाक उड़ाने पर अब अर्चना पूरन सिंह ने किया रिएक्ट, बताया पूरा सच

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 16:28 IST