अपडेटेड 19 May 2024 at 18:18 IST

कृष्णा श्रॉफ के KKK14 में शामिल की बात सुन घबरा गए थे टाइगर श्रॉफ, पापा जैकी भी हुए नर्वस, फिर...

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि उनके परिवार को जब पता चला कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 14' में हिस्सा ले रही हैं तो वे घबरा गए, लेकिन बाद में वे उत्साहित हो गए, क्योंकि वे उन पर उतना ही विश्वास करते हैं, जितना वह खुद पर करती हैं।

Krishna Shroff in KKK14
खतरों के खिलाड़ी में कृष्णा श्रॉफ | Image: Instagram

Krishna Shroff in KKK14: जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि उनके परिवार को जब पता चला कि वह 'खतरों के खिलाड़ी 14' में हिस्सा ले रही हैं तो वे घबरा गए, लेकिन बाद में वे उत्साहित हो गए, क्योंकि वे उन पर उतना ही विश्वास करते हैं, जितना वह खुद पर करती हैं।

शो में अपने डेब्यू पर टाइगर और जैकी के रिएक्शन के बारे में पूछे जाने पर कृष्णा ने आईएएनएस को बताया, “शुरुआत में वे थोड़े नर्वस थे, क्योंकि यह हम सभी के लिए एक नया कॉन्सेप्ट है।” 

कृष्णा ने कहा कि वह कभी भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रही हैं, लेकिन शो के जरिए डेब्यू करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा, "मुझे चुनौती पसंद है, क्योंकि चुनौतीयां मुझे मानसिक और शारीरिक तौर से आगे बढ़ाती हैं।" उन्होंने कहा, "परिवार का नर्वस होना, बहुत जल्द एक्साइटमेंट में बदल गया। मुझे लगता है कि मेरा परिवार मुझ पर उतना ही विश्वास करता है जितना मैं खुद पर विश्वास करती हूं।"

यह पूछे जाने पर कि क्या स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो शोबिज इंडस्ट्री में उनके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, उन्होंने कहा, ''100 प्रतिशत यह मेरा डेब्यू है, और इस चुनौती से गुजरना मेरे फ्यूचर को आसान बनाएगा। मुझे लगता है कि इस शो को करने के लिए काफी हिम्मत की जरूरत है। मैं इस शो के बाद मिलने वाले अवसरों का इंतजार कर रही हूं।''

Advertisement

कृष्णा ने आगे कहा, "अगर कोई चीज मुझसे जुड़ी है और मुझे पसंद आती है तो मुझे भी उसे अपनाने में खुशी होगी।" कृष्णा ने कहा कि रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया शो उनके लिए परफेक्ट डेब्यू है, क्योंकि यह वास्तव में उनके द्वारा बनाए गए ब्रांड और पहचान के साथ फिट बैठता है।

क्या उन्हें लगता है कि फिटनेस फ्रीक होने से उन्हें शो में अन्य कंटेस्टेंट्स से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, कृष्णा ने जवाब दिया, ''मुझे नहीं लगता कि इसका इससे कोई लेना-देना है। यह निश्चित रूप से एक निश्चित भूमिका निभाता है।'' कृष्णा ने कहा कि यह 80 प्रतिशत दिमाग का खेल है। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह 80 प्रतिशत दिमागी खेल है क्योंकि फिजिकल गेम इसका केवल 20 प्रतिशत है। अगर मैं अपने मन पर जीत हासिल कर लूं, तो मेरा शरीर भी पूरा साथ देगा।''

Advertisement

कृष्णा इस शो के साथ दर्शकों के साथ अपने वास्तविक व्यक्तित्व को साझा करने को लेकर बेहद खुश हैं, जो कलर्स पर प्रसारित होगा। उन्होंने कहा, ''मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैं इसका सबसे ज्यादा इंतजार कर रही हूं, क्योंकि मेरा एकमात्र प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम रहा है जिसका दर्शक वर्ग बहुत छोटा है। मैं शो के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचने में सक्षम हूं और वे मुझे जानेंगे कि मैं कौन हूं।"

यह भी पढ़ें: एडल्ट साइट पर अपलोड हो गई थीं जान्हवी की फोटो, स्कूल में परेशान करते थे लड़के.. सालों बाद छलका दर्द

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 18:18 IST