अपडेटेड 17 February 2024 at 23:14 IST

Ishq Mein Marjawan फेम एक्टर राहुल सुधीर बोले, TV पर अमीर व्यक्ति का किरदार निभाना सबसे अच्छा

Dabangi Mulagi Aayi Re Aayi में अमीर व्यक्ति का किरदार निभा रहे एक्टर राहुल सुधीर ने कहा कि TV पर ऐसे किरदार निभाना सबसे अच्छा है।

Rahul Sudhir
अमीर किरदार पर बोले राहुल सुधीर | Image: IANS

Ishq Mein Marjawan Fame Actor Rahul Sudhir On Rich Character: टीवी शो 'दबंगी-मुलगी आई रे आई' में एक अमीर व्यक्ति युग का किरदार निभा रहे एक्टर राहुल सुधीर ने कहा कि टेलीविजन पर ऐसे किरदार निभाना सबसे अच्छा है।

शो में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए राहुल सुधीर ने कहा कि युग एक कैजुअल, टिपिकल हीरो है। वह करिश्माई है और सभी चीजें अच्छी हैं। आखिरकार, इसमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव हैं और इसका अपना ग्राफ है।

'राजा बेटा' फेम एक्टर ने कहा, "टीवी पर एक अमीर व्यक्ति बनना सबसे अच्छी बात है जो किसी के लिए भी हो सकता है। आपको पहनने के लिए अच्छे कपड़े और चलाने के लिए अच्छी कारें मिलती हैं, और यह ठाठदार और शानदार है।"

उन्होंने आगे कहा, "जहां तक भूमिका की तैयारी का सवाल है, मैं अभी भी इसके प्रोसेस में हूं। यह एक रनिंग शो है। इसमें कंटेंपलेशन और रिसर्च के लिए बहुत ज्यादा गुंजाइश नहीं थी।"

Advertisement

एक्टर राहुल सुधीर ने स्वीकार किया कि जब भी कोई शो लीप लेता (छलांग लगाता) है, तो नए कलाकारों पर परफॉर्मेंस का बहुत दबाव होता है। हालांकि, वह फ्लो के साथ चलने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने में विश्वास करते हैं, क्योंकि दर्शक उन्हें जज करेंगे चाहे वे कैसा भी परफॉर्म करें।

इसके अलावा एक्टर ने कहा कि दिन के अंत में, आप बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर सकते हैं और यह पर्याप्त से अधिक है। आपको शांति से सोने में सक्षम होने के लिए अपने दिल में शांति की जरूरत है अन्यथा एक एक्टर के रूप में आपको परेशान करने वाली कोई चीज़ नहीं होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Anjana Bhowmick Death: कौन थीं अंजना भौमिक? एक्टर जीशु सेनगुप्ता से था खास नाता

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 February 2024 at 23:14 IST