sb.scorecardresearch

Published 12:24 IST, October 16th 2024

वाकई Anupamaa से टीवी पर 15 साल बाद कमबैक करने वाली हैं स्मृति ईरानी? खबरों की सच्चाई आई सामने

स्मृति ईरानी के लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' से लंबे अरसे बाद कमबैक की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। तो क्या वाकई वो टीवी पर वापसी करने वाली हैं? आईए बताते हैं...

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Anupamaa Poster Smriti Irani
Anupamaa Poster Smriti Irani | Image: Instagram

Smriti Irani: स्मृति ईरानी को कौन नहीं जानता... राजनीति में कदम रखने से पहले स्मृति ईरानी टीवी इंडस्ट्री (TV Industry) का जाना माना चेहरा हुआ करती थीं। उन्होंने साल 2000 में आए टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से घर-घर में पॉपुलैरिटी बटोरीं। इन दिनों ऐसी अफवाहें हैं कि स्मृति लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) से लंबे अरसे बाद एक बार फिर कमबैक करने वाली हैं।

दरअसल, स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में हाल ही में लीप लिया गया है। ऐसे में कई स्टार कास्ट ने इस शो को अलविदा कह दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर इन खबरों ने जोर पकड़ा की स्मृति ईरानी पोस्ट जनरेशन लीप का हिस्सा बनेंगी। साथ ही यह भी कहा जाने लगा कि स्मृति ईरानी को शो की लीड कैरेक्टर अनुपमा के साथ स्पेशल कैमियो करते देखा जाएगा। हालांकि अब इन अफवाहों पर स्मृति ईरानी ने चुप्पी तोड़ी है जिन्हें जानने के बाद उनके फैंस काफी मायूस हो सकते हैं।

कमबैक की अफवाहों पर विराम

हाल ही में एक मीडिया हाउस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया जिसमें सीरियल 'अनुपमा' के जरिये स्मृति ईरानी के स्पेशल कैमियो की बात कही गई थी। इसी पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए स्मृति ईरानी ने टीवी पर कमबैक कि अफवाहों पर विराम लगा दिया और लिखा- ‘फेक न्यूज’।

आखिरी बार इस कॉमेडी शो में आईं थीं नजर

बता दें कि स्मृति ईरानी को 2009 में टेलिकास्ट हुए कॉमेडी शो 'मणिबेन डॉट कॉम' में आखिरी बार देखा गया था। उन्होंने एक बंगाली फिल्म 'अमृता' में भी काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2003 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। तब से लेकर अब तक स्मृति राजनीति में सक्रिय हैं। 

यह भी पढ़ें: आपको वोट दिया, अब शादी करवा दो...पेट्रोल पंप पर MLA से गुहार लगाने लगा युवक;VIDEO देखिए फिर क्या हुआ

Updated 12:34 IST, October 16th 2024