अपडेटेड 16 December 2023 at 17:41 IST

होंठ, चेहरे और हाथ पर चोट के निशान...CID फेम एक्ट्रेस संग घरवालों ने की हैवानियत; मांग रही मदद

CID Fame Actress Vaishnavi Dhanraj अपने ही घर वालों के हाथों घरेलू हिंसा का शिकार हुईं हैं। जिसके बाद उन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर चोटों को दिखाया।

Follow : Google News Icon  
Vaishnavi Dhanraj
वैष्णवी धनराज घरेलू हिंसा का शिकार | Image: Vaishnavi Dhanraj instagram

Vaishnavi Dhanraj: एक्टिंग की दुनिया बाहर से जितनी चमक-धमक भरी और खूबसूरत नजर आती है, अंदर से वैसी नहीं है। यहां कैमरे में दिखने वाले हंसते चेहरे के पीछे कई दर्द छुपे हैं। ऐसा ही कुछ टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज के साथ देखने को मिल रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने ही परिवार के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मारपीट और होस्टेज बनाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। साथ ही वैष्णवी ने अपने चोटों को भी दिखाया और मदद की गुहार लगाई है।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • कई बड़े शोज में काम कर चुकी हैं वैष्णवी धनराज
  • वैष्णवी धनराज ने चोट दिखाते हुए लगाई मदद की गुहार
  • एक्ट्रेस ने परिवार पर लगाया मारपीट का आरोप

वैष्णवी को इस किरदार से घर-घर में मिली पहचान

Vaishnavi Dhanraj सीआईडी, मधुबाला, बेपनाह, तेरे इश्क में घायल जैसे कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी हैं। हालांकि वैष्णवी को CID में ताशा के किरदार से काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसी किरदार से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। लंबे समय से एक्ट्रेस पर्दे से गायब थी, लेकिन इस बीच वह फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने साथ हुई घरेलू हिंसा की कहानी को बयां करते हुए अपने शरीर को चोटों को दिखाते हुए फैंस और मीडिया से मदद की गुहार लगा रही हैं।

वैष्णवी धनराज ने दिखाया शरीर पर लगे चोट

Vaishnavi Dhanraj का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हिमांशु शुक्ला नाम के शख्स के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसमें एक्ट्रेस अपनी आप बीती सुनाते हुए कह रही हैं ' मुझे मदद की जरूरत है। मैं पुलिस स्टेशन में हूं। मेरी फैमिली ने मेरे साथ गाली-गलौज की है और मुझे बुरी तरह से पीटा है। मैं सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरी मदद करें। न्यूज चैनल और इंडस्ट्री के लोग मुझे इस मुश्किल से बाहर निकालें। वीडियो में वैष्णवी अपने चेहरे, होंठ और हाथ पर लगी चोटों को भी दिखा रही हैं।'

Advertisement


यह भी पढ़ें… अभिषेक के साथ तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने छोड़ा बच्चन हाउस? आराध्या के साथ शिफ्ट हुईं मायके!

लंबे समय से हो रही हैं घरेलू हिंसा का शिकार

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब वैष्णवी धनराज फिजिकल वॉयलेंस का शिकार हुई हैं। इसके पहले एक्ट्रेस पति के हाथों मारपीट सह चुकी हैं। साल 2016 में वैष्णवी ने एक्टर नितिन शेरावत से शादी की थी, लेकिन इसके बाद उनकी शादीशुदा लाइफ अच्छी नहीं रही उन्हें आइए दिन घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता था जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था। इसलिए उन्होंने पति से तलाक ले लिया और फिर अपने भाई-भाई और मां के साथ रहने लगी थी, लेकिन अब वह अपने परिवार के हाथों भी मारपीट का शिकार हो रही हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Shreyas Talpade की हेल्थ पर बॉबी देओल का बड़ा खुलासा, 10 मिनट के लिए थम गया था दिल और फिर…
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 December 2023 at 17:06 IST