अपडेटेड 5 May 2025 at 13:31 IST

‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट, गंभीर चोटें आने के बाद अस्पताल में भर्ती

Singer Pawandeep Accident: सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ के विनर रह चुके पवनदीप राजन सोमवार को अहमदाबाद में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए।

Follow : Google News Icon  
Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan Car Accident
Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan Car Accident | Image: instagram

Singer Pawandeep Accident: सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ के विनर रह चुके पवनदीप राजन सोमवार को अहमदाबाद में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए। इस कार हादसे में वो घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये कार दुर्घटना सुबह 3:40 बजे की बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर सिंगर पवनदीप राजन का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो जख्मी हालत में अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें कितनी ज्यादा चोटें आई हैं और उनके पैरों पर पट्टी बांधी जा रही थी। वहीं सिंगर दर्द से कराहते दिख रहे थे। 

‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप का हुआ एक्सीडेंट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भीषण कार एक्सीडेंट 5 मई को सुबह-सुबह गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। पवनदीप राजन के बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं। उनके कार एक्सीडेंट की खबर सुनकर फैंस उनकी हालत को लेकर चिंतित हो गए हैं और लगातार सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।

पवनदीप राजन कौन हैं?

सिंगर पवनदीप राजन का जन्म उत्तराखंड के चंपावत इलाके में हुआ था। उन्होंने 2015 में अपने सॉन्ग ‘यकीन’ के साथ शुरुआत की थी। उसी साल उन्होंने शो ‘वॉयस इंडिया’ में भाग लिया और शो जीत भी लिया। उन्हें 50 लाख रुपये का कैश और एक कार इनाम में मिली थी। फिर वो ‘इंडियन आइडल सीजन 12’ के भी विनर रहे। बता दें कि 27 वर्षीय पवनदीप मशहूर कुमाउनी लोक गायक सुरेश राजन के बेटे हैं। पवनदीप ने पिछले कुछ सालों में दुबई, मलेशिया, थाईलैंड और साउथ अफ्रीका सहित 13 देशों में एक हजार से अधिक लाइव शो में परफॉर्म किया है। लोगों को उनकी पर्सनैलिटी और गायकी का अंदाज काफी पसंद है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Pahalgam: 'युद्ध हुआ तो हम शहादत नहीं, भारत की हीरोइनों को सेक्स स्लेव...', पाकिस्तानी पत्रकार की घिनौनी मानसिकता आई सामने

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 12:57 IST