अपडेटेड 8 March 2024 at 18:11 IST

'खुद को धन्य महसूस करती हूं...' Anupamaa में अपने किरदार पर बोलीं रूपाली गांगुली

Anupamaa में काम करने को लेकर एक्‍ट्रेस रूपाली गांगुली अपने आप को सौभाग्यशाली मानती है। उन्‍होंने इस शो के जरिए हर उम्र की महिलाओं को प्रोत्साहित किया है।

Rupali Ganguly
अनुपमा के किरदार पर बोलीं रूपाली | Image: IANS

Rupali Ganguly On Character Anupamaa: शो 'अनुपमा' में काम करने को लेकर एक्‍ट्रेस रूपाली गांगुली अपने आप को सौभाग्यशाली मानती है। उन्‍होंने इस शो के जरिए हर उम्र की महिलाओं को प्रोत्साहित किया है। शो में उन्‍होंने 'अनुपमा' का किरदार निभाया है।

महिला दिवस के अवसर एक्‍ट्रेस ने कहा, "मुझे ऐसा किरदार निभाने का सौभाग्य मिला है, जिसने नारी शक्ति को प्रभावित करने के साथ-साथ महिलाओं की ताकत को भी उजागर किया है। इसमें काम करने को लेकर मैं धन्य महसूस करती हूं। यह भूमिका मेरे लिए एक स्वप्निल भूमिका से कहीं अधिक है। मैं भाग्यशाली हूं कि राजन शाही ने मुझे यह मौका दिया।''

रूपाली ने कहा, "मेरे लिए हर दिन महिला दिवस है। हम इतने मजबूत चरित्र को चित्रित करते हैं, जिसको लेकर मैं हर दिन धन्य महसूस करती हूं।"

रूपाली ने 78 साल की उम्र में करियर शुरू करने के लिए निर्माता दीपा शाही को अपनी प्रेरणा बताया।

Advertisement

रूपाली ने राजन की प्रशंसा करते हुए उन्‍हें अपना मार्गदर्शक और गुरु बताया।

उन्‍होंने कहा, "मैं उन्हें अपना दोस्त कहने की हिम्मत नहीं कर सकती, वह 'अनुपमा' के निर्माता हैं। आज मैं जो कुछ भी हूं उसके पीछे उन्‍हीं का हाथ है। मुझसे बेहतर भी कई कलाकार ऐसे होंगे, जो अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उस एक मौके का इंतजार कर रहे होंगे। लेकिन अगर उन्होंने मुझे मौका नहीं दिया होता तो मैं कभी भी अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पाती।''

Advertisement

एक्‍ट्रेस ने कहा, ''राजन ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया है और वह हमेशा मेरी उपलब्धियों पर गर्व करते रहे हैं।''

रूपाली ने निर्माता को सुपर इंटेलिजेंट कहते हुए कहा कि 'अनुपमा' उनका विजन है।

रूपाली ने कहा, “मैं कभी भी अनुपमा का श्रेय नहीं ले सकती, यह राजन को ही जाता है। मैं अनुपमा का किरदार निभाकर खुद को धन्य महसूस करती हूं।”

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 8 March 2024 at 18:11 IST