अपडेटेड 22 August 2024 at 08:00 IST

क्या कैंसर होने के बाद ऊपर वाले से नाराज हैं हिना खान? शेयर किया भावुक VIDEO, लिखा- मैं स्पेशल हूं

Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच एक भावुक वीडियो शेयर किया है जिसमें इस बीमारी से पीड़ित एक बच्चा बात करता नजर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan bald look
हिना खान | Image: @realhinakhan/instagram

Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच खुद को काफी पॉजिटिव रखने की कोशिश कर रही हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल और हैप्पी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उनका हौसला देख दुनियाभर में इस खतरनाक बीमारी से पीड़ित लोगों को भी हिम्मत मिलती है। इसी कड़ी में टीवी की अक्षरा उर्फ हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कैंसर से पीड़ित एक बच्चा नजर आ रहा है।

हिना खान ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है और अपने ही बालों की बनी विग पहनती हैं।

हिना खान ने शेयर किया कैंसर से जुड़ा एक इमोशनल वीडियो

हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें एक छोटा सा लड़का अपने पिता से बात करता नजर आ रहा है। उस बच्चे को कैंसर होता है और उसके पिता उसका इंटरव्यू ले रहे होते हैं। इस वीडियो में वो बच्चा बताता है कि क्या कैंसर होने के बाद वो भगवान से नाराज है या नहीं। वो कहता है कि उसे कोई नाराजगी नहीं है और उसे कैंसर इसलिए हुआ क्योंकि वो स्पेशल है।

उसने ये भी कहा कि अच्छा हुआ ये बीमारी उसे हुई और उसके दोस्तों को नहीं हुई, नहीं तो उन्हें इस चीज से गुजरना पड़ता और वो नहीं चाहता कि वो लोग दर्द सहे। ये सुनकर उसके पिता की आंखें नम हो जाती हैं। अब इस भावुक वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा है- “मैं भी भगवान से नाराज नहीं हूं क्योंकि मैं खास हूं और उन्होंने मुझे चुना है”।

Advertisement

हिना खान पहुंचीं लोनावला

हिना खान अब अपना मूड अच्छा करने के लिए लोनावला चली गई हैं जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बारिश के मजे लेती नजर आ रही हैं। उन्होंने छाता पकड़ा होता है और एक ब्रिज पर खड़े होकर पोज दे रही थीं। 

ये भी पढ़ेंः Stree 2 ने अपनी ‘चोटी’ में लपेटा पूरा बॉलीवुड! 600 करोड़ के बजट वाली Kalki 2898 AD को भी नहीं छोड़ा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 08:00 IST