अपडेटेड 5 December 2024 at 17:13 IST

हाथ में यूरिन बैग और... कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने अस्पताल से शेयर की ऐसी तस्वीर, इमोशनल हुए फैंस

तस्वीरों में हिना खान हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके एक हाथ में यूरिन बैग और दूसरे हाथ में ब्लड बैग है।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan
Hina Khan | Image: Instagram

Hina Khan News: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने अस्पताल से तस्वीरें शेयर कर फैंस को फिर इमोशनल कर लिया। वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर रही हैं। इस दौरान हिना लगातार फैंस के साथ अपनी इस मुश्किल जर्नी को शेयर कर रही हैं।

हिना ने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर की। इस जरिए उन्होंने बताया कि कैसे वह कैंसर का डटकर सामना कर रही हैं। इन फोटोज को देख हिना के फैंस भावुक हो रहे हैं।

अस्पताल के कॉरिडोर में खड़ी नजर आईं हिना

हिना ने दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसमें वह हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके एक हाथ में यूरिन बैग और दूसरे हाथ में ब्लड बैग नजर आ रहा है। बैक से ली गई तस्वीर में हिना का चेहरा नहीं दिख रहा। हालांकि तब भी फैंस इस दौरान उनके अंदर चल रहे इमोशंस को देख पा रहे हैं।

तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा, "हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए मैं एक रोशनी की तरफ आगे बढ़ रही हूं... एक समय में एक कदम।" पोस्ट में उन्होंने आगे 'दुआ' भी लिखा है।

Advertisement

सेलेब्स और फैंस ने बढ़ाया हौसला

अस्पताल से शेयर की गईं इन तस्वीरों में हिना खान का हाल देख हर किसी की आंखें नम हो रही हैं। कई सेलेब्स के साथ उनके फैंस ने इस दौरान उनका हौंसला बढ़ाने की कोशिश की। कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हिना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ।" वहीं एक्ट्रेस आरती सिंह इस दौरान उन्हें 'शेरनी' बताती नजर आईं। आरती ने लिखा, "आपके लिए ढेर सारी दुआ... ईश्वर आपके साथ कदम मिलाकर खड़ा है।"

वहीं ढेरों फैंस जल्द ठीक होने की कामना करते हुए हिना को स्ट्रॉन्ग बताते नजर आए। एक शख्स ने कहा है- "ये देख मेरा दिल रो रहा है। मेरी स्ट्रॉन्ग गर्ल आप बाउंस बैक करेंगी... सिर्फ प्रॉसेस पर भरोसा रखना।" एक और ने कहा- "तुम तेजी से ठीक हो जाओ हिना, खूब सारी पॉजिटिव वाइब्स और प्यार।" ऐसे ही कई लोगों ने उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की।

Advertisement

हर कोई कर रहा हिना के जज्बे को सलाम

कीमोथेरेपी के बाद हिना खान की हालत काफी खराब हो गई थीं। उनके बाल से लेकर आंखों की पलकें तक झड़ गई। बावजूद इसके वह पूरी बहादुरी के साथ कैंसर का सामना कर रही हैं। कैंसर के इलाज के बीच हिना को कई इवेंट्स में शिरकत करते भी देखा जाता रहा है। उनकी हिम्मत और हौसला को हर कोई सलाम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: एक कॉल, फ्लाइट की टिकट, 35 हजार एडवांस...Sunil Pal की किडनैपिंग, फिरौती और जान बचने की Inside Story

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 December 2024 at 17:13 IST