अपडेटेड 18 March 2025 at 14:37 IST

हिना खान ने उमराह को 'सपना सच होने' जैसा बताया, कहा- सर्जरी के बाद हिम्मत नहीं थी, फिर भी...

एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक और उमराह सफलतापूर्वक किया। दिवा ने खुलासा किया कि सर्जरी के बाद उनकी शारीरिक सीमाओं को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए लगभग एक सपने के सच होने जैसा था।

Hina Khan Umrah
Hina Khan Umrah | Image: instagram

एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक और उमराह सफलतापूर्वक किया। दिवा ने खुलासा किया कि सर्जरी के बाद उनकी शारीरिक सीमाओं को देखते हुए मक्का जाना उनके लिए लगभग एक सपने के सच होने जैसा था।

हिना ने बताया कि जब खुदा चाहते हैं कि कोई उनके घर आए, तो ब्रह्मांड उनकी बात जरूर सुनता है।

अपने उमराह के अनुभव को शेयर करते हुए, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पर एक पुरानी यादों को ताज़ा करने वाला नोट लिखा, जिसमें लिखा था, "मैंने अपनी सर्जरी के साढ़े तीन महीने बाद यहां आने का सपना भी नहीं देखा था। मेरे शरीर पर अनगिनत टांके लगे हैं, शारीरिक शक्ति सीमित है और रिकवरी के दौरान बहुत थकान है। मेरे यहां न आने के कई कारण हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं बेहद दुखी थी, लेकिन मैंने इस बात को स्वीकार कर लिया कि इस बार नहीं होगा.. और हिना तुम कोई स्टंट नहीं करोगी... लेकिन जब खुदा चाहते हैं कि तुम उनके घर आओ, तो ब्रह्मांड उनकी बात सुनता है। और यह बस हो गया, यह उनकी इच्छा थी कि मैं पवित्र काबा को भी छू सकूं। मुसलमान समझेंगे कि ऐसा कर पाना कितना मुश्किल है, खासकर रमजान के महीने में।"

उन्होंने बताया कि यह उनके लिए सबसे भीड़भाड़ वाला उमराह रहा है, उन्होंने लिखा, "यह मेरे लिए अब तक का सबसे भीड़भाड़ वाला उमराह रहा है। मुझे लोगों के भीड़ से होते हुए काबा शरीफ की ओर अपना रास्ता तय करना था। मैंने यह कर दिखाया! उसने मुझे ऐसा करने में सक्षम बनाया! हमेशा की तरह, मैं बेहद प्यार और विनम्र महसूस करती हू। उस पर मेरा विश्वास मेरी आत्मा का स्रोत है। अल्लाह का शुक्रिया, मैं हमेशा आभारी रहूंगी। अल्लाह मेरी दुआएं स्वीकार करे और मुझे मुकम्मल शिफा दे, आमीन"

Advertisement

हिना ने आगे सलाह दी कि हर किसी को हमेशा अपने डॉक्टरों की बात सुननी चाहिए क्योंकि हर किसी की यात्रा और शरीर अलग-अलग होता है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः 'चाहिए क्या इस औरत को', कैंसर पीड़ित Hina Khan के पीछे हाथ धोकर पड़ीं रोजलिन, उमराह को लेकर कहा- अल्लाह जिसे बुलाता है…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 March 2025 at 14:37 IST