अपडेटेड 10 May 2024 at 23:17 IST
कपिल शर्मा के शो में पहुंची हीरामंडी की टीम, शेयर किया BTS किस्सा; ऋचा चड्ढा को लेकर बड़ा खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में खुलासा किया कि उन्होंने 'हीरामंडी' में डांस सीक्वेंस के लिए कितने रीटेक लिए थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में खुलासा किया कि उन्होंने 'हीरामंडी' में डांस सीक्वेंस के लिए कितने रीटेक लिए थे मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख सहित 'हीरामंडी' के कलाकारों के साथ ऋचा चड्ढा शो के कुछ बिहाइंड-द-सीन के किस्से शेयर करेंगी।
सेट पर अपने सबसे अच्छे और सबसे बुरे दिनों के बारे में बताते हुए मनीषा ने कहा: "हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि हम थक गये हैं.. मेरा मतलब है, हम सभी थके होते थे, लेकिन हमेशा एक संतुष्टि की भावना होती थी कि हमने अच्छा काम किया है। मुझे नहीं लगता कि मैं काम के बारे में अच्छा महसूस किए बिना कभी घर लौटी हूं।'' फिर ऋचा ने कहा, "मेरा जो सबसे अच्छा दिन था, वो मेरा सबसे खराब दिन भी था। मेरा सबसे खराब दिन शूटिंग का सबसे अच्छा दिन बन गया।"
उन्होंने कहा, "जब डांस सीक्वेंस के दौरान रीटेक की बात आती है तो मेरा स्कोर सबसे ज्यादा है। मैंने 99 रीटेक लिए है! मैं सेंचुरी मारते-मारते रुकी हूं। यह आसान नहीं होता, जब आपके साथ लगभग 200-300 एक्स्ट्रा कलाकार डांस कर रहे हों और आपको देख रहे हों और आप बार-बार फेल हो रहे हों।'' ''लेकिन जब आप उस पर काबू पा लेते हैं, तो यह वास्तव में 'वाओ, मुझे नहीं पता था कि मैं यह कर सकती हूं' वाला मोमेंट होता है। यह स्पेशल एहसास है!'' ''द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
Advertisement
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 23:17 IST