अपडेटेड 2 March 2024 at 23:15 IST

Super Star Singer 3 को होस्ट करेंगे हर्ष लिम्बाचिया, एंकर ने बताई ये वजह

निर्माता और टीवी होस्ट हर्ष लिम्बाचिया सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में होस्ट की भूमिका निभाने की वजह को शेयर किया है।

Harsh Limbachiyaa
हर्ष ने बताई सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 को होस्ट करने की वजह | Image: IANS

Harsh Limbachiyaa: निर्माता और टीवी होस्ट हर्ष लिम्बाचिया, जिन्होंने बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 3' में होस्ट की भूमिका निभाई है, ने शो में शामिल होने का कारण साझा करते हुए कहा है कि वह खुद माता-पिता हैं और उन्‍हें बच्चों के आसपास रहना अच्छा लगता है।

'खतरा खतरा खतरा' के होस्ट रह चुके हर्ष ने कहा : "मैं दो मुख्य कारणों से 'सुपरस्टार सिंगर 3' की मेजबानी करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। पहला, मुझे संगीत पसंद है और दूसरा सबसे महत्वपूर्ण यह कि मुझे अपने देश के युवा गायकों को मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेरते देखने का मौका मिलता है।"

उन्होंने कहा, "इसके अलावा, एक माता-पिता होने के नाते मुझे बच्चों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला है और मुझे उनके आसपास रहना अच्छा लगता है, क्‍योंकि वे अपनी मासूमियत से माहौल को खुशनुमा बना देते हैं।"

हर्ष ने कॉमेडियन भारती सिंह से शादी की है और उनका एक बच्चा भी है जिसका नाम लक्ष्य है।

Advertisement

उन्होंने कहा, "मनोरंजन का तड़का लगाने के साथ-साथ, मैं युवाओं को प्रेरित करने, उन्हें शांत रखने और उनका आत्मविश्‍वास बढ़ाने का प्रयास करूंगा, यह सुनिश्चित करूंगा कि वे आराम से रहें और रास्ते में मौज-मस्ती करें।"

शो में नेहा कक्कड़ 'सुपर जज' की भूमिका में कदम रखेंगी, जबकि पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सलमान अली, मोहम्मद दानिश और सयाली कांबले कैप्टन के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराएंगे।

Advertisement

'सुपरस्टार सिंगर सीजन 3' का प्रीमियर 9 मार्च को सोनी पर होगा।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 23:15 IST