अपडेटेड 18 February 2024 at 13:27 IST

Gurmeet Choudhary: फिटनेस का खास ध्यान रखते हैं एक्टर, इस ड्रिंक के साथ करते हैं दिन की शुरुआत

Gurmeet Choudhary: एक्टर गुरमीत चौधरी इस समय पंजाब के पटियाला में अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं।

Gurmeet Choudhary
गुरमीत चौधरी | Image: instagram

Gurmeet Choudhary: टीवी सीरीज 'रामायण' में भगवान राम के किरदार के लिए जाने जाने वाले एक्टर गुरमीत चौधरी इस समय पंजाब के पटियाला में अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं।

एक्टर ने अपनी रविवार की दिनचर्या की एक झलक शेयर की, इसमें उन्हें दिन की शुरुआत पौष्टिक सेलेरी के जूस के साथ करते देखा गया।

एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पटियाला से एक तस्वीर शेयर की। इसमें गुरमीत सूरज की रोशनी में रविवार सुबह की शांति का आनंद ले रहे हैं।

एक्टर के हाथ में सेलेरी के जूस का एक गिलास है। वह अपने दिन का माहौल तरोताजा करने के लिए जूस पीते नजर आए।

Advertisement

एक्टर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ''गुड मार्निंग पटियाला। वहां एक स्टिकर भी है जिस पर लिखा है, "सेलेरी जूस क्रू।"

एक्टर गुरमीत सिंह आखिरी बार 2021 की फिल्म 'द वाइफ' में अभिनय करते नजर आए थे।

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 February 2024 at 13:26 IST