अपडेटेड 30 December 2024 at 14:27 IST

KBC में गुरदास मान और शंकर महादेवन पहुंचे, बच्चन परिवार से जुड़ी यादें की साझा

इस मंगलवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बहुचर्चित गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति 16 का एपिसोड और भी मनोरंजक होने जा रहा है। अमिताभ बच्चन के शो में हॉट सीट पर गायक गुरदास मान और शंकर महादेवन बैठे नजर आएंगे।

Gurdas Maan and Shankar Mahadevan at KBC
KBC में गुरदास मान और शंकर महादेवन पहुंचे | Image: instagram

इस मंगलवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बहुचर्चित गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति 16 का एपिसोड और भी मनोरंजक होने जा रहा है। अमिताभ बच्चन के शो में हॉट सीट पर गायक गुरदास मान और शंकर महादेवन बैठे नजर आएंगे। सेट पर बिग बी के साथ मान और महादेवन मजेदार किस्सों सुनाते दिखेंगे।

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, इसमें गुरदास मान, शंकर महादेवन और अमिताभ बच्चन गपशप करते नजर आए। अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता की शादी में गुरदास मान की प्रस्तुति को याद करते हुए बताया कि वह मान के एक नोट को आज भी अपने पास रखे हैं। शंकर महादेवन भी बच्चन परिवार के साथ अपने संबंध और अभिषेक बच्चन की शादी में अपनी प्रस्तुति को याद करते नजर आएंगे।

पंजाबी गीतों के प्रति अपने आकर्षण को व्यक्त करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं, "मैं बेटी श्वेता से बात कर रहा था, क्योंकि हमारे परिवार के सभी बच्चे पंजाबी गाने सुनते हैं। मैंने उससे पूछा कि ये गीत इतने लोकप्रिय कैसे हो गए और गायक कहां से आते हैं। बहुत सारे नए गायक उभर रहे हैं, जो बहुत अच्छा गाते हैं। उसने मुझे कुछ ऐसा बताया, जो मैं आपको बताना चाहूंगा।”

बिग बी ने कहा, “श्वेता ने बताया कि बहुत छोटी उम्र में बच्चे गुरुद्वारा जाते हैं, गुरुवाणी सुनते हैं और उससे सीखते हैं। वहीं से उन्हें संगीत की शिक्षा मिलती है। आप बताइए क्या यह सच है?"

Advertisement

गुरदास मान जवाब देते हैं, "हां, बिल्कुल, सर, यह सही है। आज मुझे बहुत प्यार और सम्मान महसूस हो रहा है। मुझे याद है, मैं श्वेता की शादी के लिए दिल्ली में था और हमारी टीम ने वहां परफॉर्म किया था। शहंशाह (बच्चन का जिक्र करते हुए) हमारे सामने खड़े थे। मेरे प्रदर्शन से खुश होकर मुझे आशीर्वाद के रूप में 500 रुपये का नोट दिया था। मैं आज भी उस नोट को अपने पास एक खजाने की तरह रखता हूं।"

शंकर महादेवन ने कहा, "आपने श्वेता जी की शादी में गाया था और मैंने अभिषेक जी की शादी में गाया था।”

Advertisement

‘कौन बनेगा करोड़पति’ 16 के इस विशेष एपिसोड का प्रसारण इस मंगलवार रात 9 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।

ये भी पढे़ंः कुछ मिल जाए तो मिट्टी... प्रिंस से अलग हो चुकीं युविका? शादी में खटपट की खबरों के बीच पोस्ट से मचाया बवाल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 30 December 2024 at 14:27 IST