अपडेटेड 9 January 2026 at 18:47 IST

Gaurav Khanna: 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की होगी धमाकेदार वापसी? गौरव खन्ना के बयान ने दिया कमबैक का बड़ा हिंट

Gaurav Khanna Comeback In Anupamaa: शो 'अनुपमा' में गौरव खन्ना ने अपनी वापसी पर बड़ा हिंट दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने अनुज कपाड़िया के किरदार के बारे में क्या कहा है।

Follow : Google News Icon  
Gaurav Khanna Comeback In Anupamaa
Gaurav Khanna Comeback In Anupamaa | Image: INSTAGRAM

Gaurav Khanna Comeback In Anupamaa: टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' लंबे समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। शो में रुपाली गांगुली के साथ कई दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं। लेकिन अनुज कपाड़िया का किरदार आज भी फैंस के दिलों में बसा हुआ है। शो छोड़ने के बावजूद गौरव खन्ना का नाम लगातार 'अनुपमा' से जुड़ा रहता है। अब एक बार फिर एक्टर के बयान ने अनुज कपाड़िया की वापसी की चर्चाओं को हवा दे दी है।

अनुपमा में गौरव खन्ना की वापसी के बढ़े आसार

गौरव खन्ना ने हाल ही में एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में 'अनुपमा' से जुड़े कई सवालों पर खुलकर बात की है। इस दौरान जब उनसे शो में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने ऐसा जवाब दिया, जिससे फैंस की उम्मीदें और मजबूत हो गईं हैं। उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि 'अनुपमा' में उनकी एंट्री कभी भी संभव है, क्योंकि कहानी में अभी तक उनके किरदार को खत्म नहीं किया गया है।

अनुज कपाड़िया का 'अनुपमा' में किरदार अब तक है जिंदा

इंटरव्यू के दौरान गौरव खन्ना ने कहा कि शो में आज तक उनके किरदार की मौत नहीं दिखाई गई है। उन्होंने बताया कि शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने उनके कैरेक्टर को काफी समझदारी से बचाकर रखा है। यही वजह है कि कहानी में अभी भी ऐसा मोड़ मौजूद है, जहां से अनुज कपाड़िया की दमदार वापसी कराई जा सकती है। गौरव खन्ना ने यह भी बताया कि राजन शाही के साथ वह किसी और प्रोजेक्ट पर भी काम करना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में ज्यादा खुलकर बात करना उनके लिए ठीक नहीं है। एक्टर के इस बयान ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है कि वह 'अनुपमा' में लौटेंगे या किसी नए शो में नजर आएंगे।

'अनुपमा' फैंस की बढ़ी बेचैनी

गौरव खन्ना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस एक बार फिर अनुज कपाड़िया की वापसी की मांग करने लगे हैं। दर्शकों का मानना है कि अगर अनुज की एंट्री होती है तो शो की टीआरपी को एक बार फिर जबरदस्त उछाल मिल सकता है।

Advertisement

अभी क्या कर रहे हैं गौरव खन्ना

'अनुपमा' छोड़ने के बाद गौरव खन्ना रियलिटी शोज में नजर आए हैं। वह पहले सेलिब्रिटी मास्टर शेफ का हिस्सा बने और इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद वह बिग बॉस 19 में भी दिखाई दिए, जहां उन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला और वह विनर बनकर बाहर आए। फिलहाल गौरव सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के अपडेट शेयर करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: Border 2 का नया गाना 'इश्क दा चेहरा' रिलीज, दिखी सैनिकों की लव स्टोरी

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 18:47 IST