अपडेटेड 12 February 2024 at 12:25 IST

इंद्रदेव के रोल के साथ अपनेपन का अहसास हुआ- एक्टर मीर अली

Meer Ali: टीवी शो 'तुलसीधाम के लड्डू गोपाल' में इंद्रदेव का किरदार निभाने वाले मीर अली ने कहा कि उन्हें इस भूमिका के साथ अपनेपन का अहसास हुआ।

meer ali
मीर अली | Image: instagram

Meer Ali: टेलीविजन धारावाहिक 'तुलसीधाम के लड्डू गोपाल' में इंद्र देव का किरदार निभाने वाले अभिनेता मीर अली ने साझा किया कि उन्हें इस भूमिका के साथ अपनेपन का एहसास हुआ। बतौर अभिनेता इससे उनमें बहुमुखी प्रतिभा आई।

अभिनेता मीर ने कहा, ''पहले इंद्र का किरदार निभाने के बाद मुझे इस भूमिका के साथ अपनेपन का एहसास हुआ। हालांकि, इस बार 'तुसलीधाम के लड्डू गोपाल' में मेरा टारगेट किरदार में एक नया दृष्टिकोण लाना था। पूरी टीम के प्रयासों के साथ मिलकर मनमोहक कॉस्टयूम एक यूनिक चित्रण में योगदान दे रही हैं।"

मीर ने कहा, "इंद्र का किरदार अत्यधिक बहुमुखी प्रतिभा प्रदान करता है, जिससे मुझे एक एक्टर के रूप में एक आकर्षक प्रदर्शन देने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं और मुझे विश्वास है कि हमारे दर्शक इसकी सराहना करेंगे।"

'तुलसीधाम के लड्डू गोपाल' को लेकर प्रत्याशा कलाकारों में मीर के शामिल होने से नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है, जो दर्शकों को इस किरदार में एक नया और स्फूर्तिदायक अनुभव देने का वादा करता है। यह शो शेमारू टीवी पर प्रसारित होता है।

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 February 2024 at 12:24 IST