अपडेटेड 8 January 2026 at 16:53 IST

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma: तलाक के बाद सभी शिकवे-गिले दूर? पहली बार साथ दिखेंगे युजवेंद्र और धनश्री, सामने आ गई पूरी सच्चाई

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का बीते साल तलाक हो गया था। अब खबर आ रही है कि दोनों एक साथ नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरी सच्चाई।

Follow : Google News Icon  
Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma
Yuzvendra Chahal, Dhanashree Verma | Image: X

Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का 11 महीने पहले, मार्च 2025 में तलाक हो चुका है। इस एक्स कपल का अलग होना काफी समय तक चर्चा में रहा था। दोनों ने अपने-अपने इंटरव्यूज में ऐसे बयान दिए थे, जिनकी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच बहस भी देखी गई थी। अब तलाक के बाद पहली बार दोनों के एक साथ नजर आने की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, इसके पीछे एक खास वजह और बड़ा ट्विस्ट छुपा है।

चहल और धनश्री के साथ नजर आने की क्या हो सकती है असली वजह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कलर्स टीवी के अपकमिंग रियलिटी शो 'द 50' में नजर आ सकते हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि यह एक्स कपल शो का हिस्सा होगा। बता दें कि 'द 50' का प्रीमियर 1 फरवरी को होने जा रहा है। यह शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा और साथ ही जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। शो में कुल 50 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे, जो अलग-अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं।

एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स के चेहरे आएंगे नजर

इस रियलिटी शो में टीवी, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और डिजिटल वर्ल्ड से जुड़े कई चर्चित चेहरे हिस्सा लेंगे। शो को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। खबरों में अभी तक चहल और धनश्री के अलावा जिन सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें शिव ठाकरे, अंकिता लोखंडे, निक्की तंबोली, प्रतीक सहजपाल, उर्फी जावेद, अंशुला कपूर, तान्या मित्तल और फैजल शेख शामिल हैं। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि श्रीशंत, इमरान खान और ऑरी भी शो का हिस्सा बन सकते हैं।

युजवेंद्र और धनश्री की स्टोरी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी। उनकी शादी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रही थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया। साल 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ भी जोड़ा गया था, हालांकि दोनों ने हमेशा खुद को अच्छा दोस्त ही बताया है। अब फैंस एक्स कपल को फिर से साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिलहाल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की ओर से इस खबर को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में दर्शकों को मेकर्स या दोनों सितारों की कन्फर्मेशन का इंतजार है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'धुरंधर' ने बदला दिया बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड, RRR और KGF का रिकॉर्ड ध्वस्त

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 16:53 IST