अपडेटेड 19 April 2023 at 13:21 IST
एडल्ट फिल्मों के लिए आज भी ID दिखाना पड़ता है- जोक पर होस्ट ने Sachin को बताया ताजा और जवान
एक्टर सिंगर Sachin Pilgaonkar पत्नी और बेटी श्रिया पिलगांवकर के साथ द कपिल शर्मा शो में मेहमान के रूप में दिखे जहां कपिल ने सचिन की पुरानी यादों को साझा किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sachin Pilgaonkar: नदिया के पार फेम एक्टर सचिन पिलगांवकर हाल ही में पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर के साथ एक रियलिटी शो में पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने अपने लुक को लेकर कहा- "आज भी जब एडल्ट फिल्म देखने जाता हूं तो ID दिखाना पड़ता है।" एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है। असल में सचिन ने रियलिटी शो के होस्ट पर जोक मारा था।
एक्टर सिंगर सचिन पत्नी और बेटी श्रिया पिलगांवकर के साथ द कपिल शर्मा शो में मेहमान के रूप में दिखे। यह कपिल के अपकमिंग शो का प्रोमो वीडियो है जिसे मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी किया गया। कपिल ने पिलगांवकर फैमिली का स्वागत करते हुए सचिन के लुक को लेकर हल्के फुलके अंदाज में पुरानी यादों को साझा किया।
Sachin Pilgaonkar ने कपिल की ली चुटकी
कपिल ने चुटकी लेते हुए कहा- "नदिया के पार में ये ताजा और जवान हुए थे। तबसे लेकर ये ताजा भी हैं और जवान भी हैं। कभी आपको पासपोर्ट बनवाना हो तो नई फ़ोटो लगती है या नदिया के पार वाली चल जाती है। सचिन ने इसी सवाल पर नदिया के पार वाला जोक मारा था। बताते चलें कि बतौर एक्टर सचिन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की थी। साल 1982 में आई राजश्री प्रोडक्शन की ब्लॉकबस्टर नदिया के पार से वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे।
यह भी पढ़ें... देश ही नहीं अब विदेशों में भी गूंजेगी श्रीराम की गाथा, Tribeca Festival में होगा Adipurush का प्रीमियर
Advertisement
एक्टिंग के अलावा सिंगिंग के लिए भी फेमस हैं Sachin Pilgaonkar
प्रोमो में सचिन अर्चना पूरन सिंह के लुक की भी तारीफ करते दिखे। इस पर भी कपिल ने एक्टर की चुटकी लेते हुए कहा- "दादा आपको आर्मी में होना चाहिए। आपके हौंसले कितने बुलंद हैं। बगल में बीवी बैठी है, किसी और की बीवी की तारीफ कर रहे हैं। " सचिन पिलगांवकर एक्टिंग के अलावा गायकी के लिए भी मशहूर हैं। एक्टर अब फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं करते हैं। सचिन हिंदी फिल्मों का जाना पहचान नाम तो हैं ही, मराठी सिनेमा में उनकी पहचान दिग्गज अभिनेता की है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 19 April 2023 at 13:19 IST