अपडेटेड 1 May 2025 at 11:42 IST

एल्विश के साथ 'रोमांटिक' हुईं अंकिता लोखंडे, कपल डांस देख पति विक्की को होने लगेगी जलन! VIDEO VIRAL

Elvish Yadav and Ankita Lokhande: एल्विश यादव और अंकिता लोखंडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कपल डांस करते नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Elvish Yadav and Ankita Lokhande dance video
Elvish Yadav and Ankita Lokhande dance video | Image: instagram

Elvish Yadav-Ankita Lokhande: एल्विश यादव और अंकिता लोखंडे ने समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की बर्थडे पार्टी में अपने रोमांटिक डांस से आग लगा दी। पार्टी से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कलाकारों को डांस फ्लॉर पर कब्जा जमाते हुए देखा जा सकता है। ये पार्टी बुधवार रात मुंबई में आयोजित की गई थी।

आपको बता दें कि एल्विश यादव, अंकिता लोखंडे और समर्थ जुरेल टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आते हैं और तीनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। 

एल्विश यादव और अंकिता लोखंडे का रोमांटिक डांस

इस वीडियो को यूट्यूबर एल्विश यादव के एक फैन ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसमें एल्विश और अंकिता एक इंग्लिश सॉन्ग पर कपल डांस करते हुए नजर आ रहे थे। जहां यूट्यूबर जैकेट और जीन्स में हैंडसम लग रहे थे, वहीं पवित्र रिश्ता फेम अंकिता ने पर्पल ड्रेस में महफिल लूट ली। 

इससे पहले समर्थ की बर्थडे पार्टी से एक और वीडियो सामने आया था जिसमें अंकिता को अपने पति विक्की जैन के साथ फुल एंजॉय करते देखा गया था। कपल पंजाबी सॉन्ग ‘3 पेग’ पर थिरकते हुए नजर आ रहा था। निया शर्मा भी ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही थीं। कुल मिलाके, सभी ने समर्थ जुरेल की बर्थडे पार्टी में एंजॉय करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

Advertisement

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने ‘चिंटू’ को दिया सरप्राइज

इससे पहले, समर्थ जुरेल के बर्थडे सेलिब्रेशन से एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर में एक शाम पहले उनका जन्मदिन मनाया था। वायरल वीडियो में चिंटू उर्फ समर्थ केक काटते नजर आ रहे हैं। बाद में सभी ने डांस करते हुए जश्न मनाया।

ये भी पढे़ंः Kesari 2 Day 13: अक्षय कुमार के आगे निकला Jaat का दम! 100 करोड़ के आंकड़े से कितना दूर 'केसरी 2'?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 11:42 IST