sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 20:13 IST, February 1st 2025

जब डायरेक्टर समझाते हैं इमोशनल सीन तब ये 'अटपटा काम' करती हैं रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने बताया

रूपाली गांगुली ने मजेदार वीडियो शेयर किया। इसमें वह गायक दलेर मेहंदी के गाने ‘सजन मेरे सतरंगिया’ पर डांस करती नजर आईं। उन्होंने बताया कि जब निर्देशक उन्हें ‘इमोशनल सीन’ समझाते हैं तो उनके दिमाग में क्या चलता है।

Rupali Ganguly
Rupali Ganguly | Image: Instagram

Rupali Ganguly Anupamaa: अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह गायक दलेर मेहंदी के गाने ‘सजन मेरे सतरंगिया’ पर डांस करती नजर आईं। वीडियो के साथ रूपाली ने बताया कि जब निर्देशक उन्हें ‘इमोशनल सीन’ समझाते हैं तो उनके दिमाग में क्या चलता है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दो निर्देशक अभिनेत्री से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बात के दौरान ही अभिनेत्री गायक दलेर मेहंदी के गाने ‘सजन मेरे सतरंगिया’ पर डांस करना शुरू कर देती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "जब रियल रील बन जाता है। आप लोग प्रो एक्टर और बेहतरीन हैं रमेश कालरा और अभय जाधव। मैं आपके निर्देशन में बेहतर काम करती हूं! इमोशनल ब्लैकमेलिंग के बावजूद ऐसा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”

वहीं, शेयर किए गए वीडियो में लिखा था, “जब मेरे निर्देशक मुझे भावनात्मक सीन समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन मेरा मन कल होने वाले शूट पर होता है।” क्लिप में रूपाली अपनी गुलाबी रंग की साड़ी पहने दिखाई दीं।

अभिनेत्री नए-नए पोस्ट के साथ प्रशंसकों संग सोशल मीडिया पर अक्सर उपस्थिति दर्ज कराती रहती हैं। इससे पहले रूपाली गांगुली ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गाय से जुड़े एक वीडियो को शेयर करते हुए 'गौवंश की रक्षा का संकल्प' लेने की बात प्रशंसकों को बताई थी। वीडियो में अभिनेत्री प्रशंसकों से 'गौवंश' की रक्षा करने और उनके कल्याण को प्राथमिकता देने का संकल्प लेने का आग्रह करती नजर आई थीं। वीडियो में 'अनुपमा' फेम अभिनेत्री गाय के साथ एक गहरा संदेश भी देती नजर आईं।

रूपाली अपने शो ‘अनुपमा’ के सेट से भी मजेदार पल शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी को-स्टार अल्पना बुच संग सुनील ग्रोवर के वायरल गाने ‘मेरे हसबैंड मुझसे प्यार नहीं करते’ पर लिप-सिंक करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो शेयर करते हुए रूपाली ने लिखा था, "अनुपमा और बा।”

यह भी पढ़ें: सरोगेसी या गोद लेकर मां बनेंगी एक्ट्रेस टीना दत्ता? बोलीं- मैं तैयार, पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं…

अपडेटेड 20:13 IST, February 1st 2025