अपडेटेड 11 May 2025 at 13:43 IST

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो आगबबूला हुईं दीपिका कक्कड़, बोलीं- ऐसे देश को सबक सिखाना जरूरी, ये कहता कुछ करता कुछ है

Dipika Kakar on Pakistan: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने पर आगबबूला हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है।

Follow : Google News Icon  
Dipika Kakar on Pakistan
Dipika Kakar on Pakistan | Image: instagram

Dipika Kakar on Pakistan: पाकिस्तान की नापाक हरकत से पूरे हिंदुस्तान का खून खौल रहा है। ना केवल आतंकियों ने पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 मासूम टूरिस्ट की हत्या की, बल्कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है। कल सीजफायर पर सहमति बनने के बाद ऐसी खबरें आईं कि पाकिस्तान ने फिर अपनी औकात दिखा दी है जिसपर टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आगबबूला हो गई हैं।

उन्होंने एक लंबे चौड़े पोस्ट में पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है। ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस ने लिखा कि ‘कैसे कुछ ही घंटे में सीजफायर का उल्लंघन करके पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना हरकत कर दी है’। 

पाकिस्तान की कायराना हरकत पर भड़कीं दीपिका

दीपिका अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं कि ड्रोन अटैक के साथ पाकिस्तान ने ना केवल किसी एग्रीमेंट की बेइज्जती की है, बल्कि शांति की आशा पर भी वार किया है। उन्होंने लिखा- 'आतंकवाद को पनाह देना और कहना कि हमारा कोई लेना देना नहीं है, ये तो इनका पुराना इतिहास रहा है।' 

Dipika Kakar ibrahim Net Worth dipika kakar Youtube To Social Media  earnings will make ypu jaw drop -Hindi Filmibeat

दीपिका ने एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने के नाते ये पोस्ट लिखा और बताया कि कैसे वो युद्ध की दुर्दशा सुनते हुए ही बड़ी हुई हैं। उन्होंने ना केवल सुना है, बल्कि फील भी किया है कि वॉर सभी के लिए कितना दर्दनाक और खौफनाक हो सकता है, खासतौर पर जवानों और उनके परिवारों के लिए। और आम नागरिक जो तनावपूर्ण क्षेत्रों में रह रहे हैं, हम सोच भी नहीं सकते कि उनपर क्या गुजर रही होगी।

Advertisement

'वॉर कोई नहीं चाहता'

उन्होंने आखिरी में लिखा कि ‘वॉर कोई नहीं चाहता, सब चाहते हैं कि चीजें सुलझ जाएं और शांति रहे लेकिन जब सामने वाला देश कहे कुछ और करे कुछ तो लड़ने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता। हमारे देश और हमारे लोगों को बचाने के लिए। और यही हमारे बहादुर सैनिक इस समय कर रहे हैं। हमें भारतीय सेना पर गर्व है। जय हिंद’। 

ये भी पढ़ेंः जब एक पाकिस्तानी ने देवोलीना से अपने 'मुस्लिम पति' को छोड़ने के लिए कहा, तिलमिला उठीं एक्ट्रेस, बोलीं- बेचारे मुझसे परेशान…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 13:41 IST