अपडेटेड 23 April 2025 at 16:05 IST

Pahalgam Attack: 'आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं, हिंदू होने पर गोली मारी...'; भड़कीं देवोलीना, सरकार से की अपील

Devoleena Bhattacharjee on Pahalgam Attack: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने सरकार से एक्शन की मांग की।

Follow : Google News Icon  
Devoleena Bhattacharjee on Pahalgam Attack
Devoleena Bhattacharjee on Pahalgam Attack | Image: instagram

Devoleena Bhattacharjee on Pahalgam Attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। मृतकों और उनके रोते-बिलखते परिवार की तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देख पूरा देश गमगीन है। सेलिब्रिटीज का भी गुस्सा फूट पड़ा है। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बड़े सवाल उठाए हैं।

देवोलीना ने लिखा कि ‘कैंडल मार्च निकालना तो ठीक है लेकिन जितना मैं समझती हूं और सुना है, स्थानीय लोगों की मदद के बिना आतंकी हमले मुमकिन नहीं हो पाते। ऐसा ही कुछ कश्मीरी पंडितों के साथ भी हुआ था’। 

पहलगाम आतंकी हमले पर देवोलीना का फूटा गुस्सा

उन्होंने आगे लिखा कि ‘अच्छा खासा टूरिज्म चल रहा था लेकिन शांति से रहना हजम नहीं हुआ। एक्ट्रेस आगे लिखती हैं- ये सारे आतंकवादी और आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं। किसी के पास इसका जवाब है। ऐसा क्या सिखाते हैं इन्हें। क्या परवरिश होती है इनकी। कैसे मां-बाप होते हैं इनके। क्या पढ़ते हैं ऐसा’।

देवोलीना ने लिखा कि ‘वो लोग वाकई 72 हूरें और इन सब बकवास में यकीन रखते हैं। पूरी दुनिया इनसे परेशान है। आतंकियों से ज्यादा, इनसे हमदर्दी रखने वालों को सजा मिलनी चाहिए। पीएम मोदी, अमित शाह सर, प्लीज रैली में स्पीच नहीं सुननी, एक्शन चाहिए तोड़ फोड़ वाला। बस बहुत हुआ। जय हिंद’। 

Advertisement

"खुलकर बोलो, हिंदुओं को मारा गया"

टीवी की ‘गोपी बहू’ यहीं नहीं रुकी। उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा- “आप लोग आपस में जाति, भाषा और ऐसे मुद्दों पर ही लड़ते-मरते रहते हो। लेकिन वे तुमसे तुम्हारे धर्म के बारे में पूछेंगे और तुम्हें मार डालेंगे”। 

इस हमले पर देवोलीना काफी तिलमिलाई हुई हैं। उन्होंने आगे लिखा- “अरे खुलकर बोलो यार… सिर्फ टूरिस्ट पर गोली नहीं चलाई… उनसे पहले उनका धर्म पूछा, हिंदू होने पर गोली मारी गई… सच को सच कहने की हिम्मत रखो”। 

Advertisement

ये भी पढे़ंः पति शाहनवाज को प्रेमानंद महाराज के वीडियो भेजती हैं देवोलीना, कहा- वो धर्म को लेकर बात नहीं करते, ऐसा था हस्बैंड का रिएक्शन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 16:05 IST