अपडेटेड 12 November 2022 at 16:14 IST
Debina Bonnerjee ने सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर किया खुलासा; बोलींं- 'बॉडी डिस्‍क्‍लेरेशन से गुजरी'
टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स (Parents) बनें।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

टीवी एक्ट्रेस (TV Actress) देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) हाल ही में दूसरी बार पेरेंट्स (Parents) बने। देबिना ने शुक्रवार 11 नवंबर को बेटी को जन्म दिया। उन्होंने इस बात की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिये दी।
अपने दूसरे बेबी के आने की खुशी में कपल ने बताया कि वे एक बार फिर से पेरेंट्स बनने से बहुत ज्यादा खुश हैं। हालांकि देबिना ने हाल ही में सेकेंड प्रेग्नेंसी के दौरान आने वाली मुश्किलों को लेकर खुलासा किया। 'रामायण' स्टार ने यूट्यूब पर एक वीडियो क्लिप में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का एक्सपीरियंस शेयर किया।
देबिना बनर्जी ने गोद भराई के दिन एक वीडियो शूट किया था, ऐसे में उन्होंने बताया था कि उन्हें बॉडी डिस्कलरेशन हो गया था, तकरीबन 7 से 8 बार टैनिंग भी हुई। इस दौरान बॉडी में जगह-जगह धब्बे पड़ गए।उन्होंने आगे कहा कि ये मुझे बहुत अजीब और भयानक लगता था, लेकिन मैंने सोचा की समय के साथ यह हट जाएगा।
डॉक्टर्स के मुताबिक, बॉडी या स्किन डिस्कलरेशन प्रेग्नेंसी के दौरान हार्मोन रिलीज होने से होता है। इसके अलावा ये वजन बढ़ने से भी हो जाता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee फिर बने बच्ची के माता-पिता, पोस्ट के जरिए की एक मांग
कपल ने अपने दूसरे बच्चे यानी बेबी गर्ल के आने की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी जो उनके मैटरनिटी शूट के दौरान की थी। खुशखबरी देते हुए उन्होंने प्यारा सा नोट शेयर कर लिखा, 'लड़की हुई है'। इस दुनिया में हमारी बच्ची का स्वागत कीजिए। हम एक बार फिर से पेरेंट्स बनकर खुश हैं। हालांकि हमारी बच्ची प्रीमैच्योर हुई है इसलिए हम आपसे प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं। अपना आशीर्वाद और प्यार देते रहें।
Advertisement
यह भी पढ़ें: Anita Hassanandani Transformation: एक्ट्रेस ने बिना डाइट किए ऐसे घटाया इतना वजन, VIDEO मचा रहा धमाल
यह भी पढ़ें: Siddhaanth Vir का वर्कआउट के दौरान निधन; Vivek Agnihotri ने 'हाइपर जिमिंग' पर उठाए सवाल
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 November 2022 at 16:13 IST