अपडेटेड 15 June 2021 at 17:46 IST
दयाबेन उर्फ दिशा वकानी भूलीं गरबा, पुराना डांस VIDEO देख चौंके फैंस, बोले- ‘हे मां माताजी’
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया जेठालाल गड़ा के रोल से लोकप्रिय हुईं मशहूर एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) अब एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

आइकोनिक टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दया जेठालाल गड़ा (Daya Jethalal Gada) के रोल से लोकप्रिय हुईं मशहूर एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) अब एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, इस बार वह टीवी शो के किसी सीन के लिए नहीं, बल्कि इसके बजाय एक म्यूजिक वीडियो के लिए वायरल हो रही हैं जो उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में किया था। बता दें कि इसे YouTube पर अपलोड किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
दिशा वकानी का डांस वीडियो हुआ वायरल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रोल से फेमस होने से पहले, दिशा वकानी इंडस्ट्री में एक कम जाना-पहचाना चेहरा थीं। अब उनका बीते दिनों का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दिशा एक कोली गाने ‘दरिया किनारे एक बंगला’ में डांस करती नजर आ रही हैं। ये गाना श्रीकांत नारायण द्वारा गाया गया है और वीनस रिकॉर्ड्स और टेप्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है। उन्हें और उनके सह-कलाकार को केवल उनके पहले नामों से श्रेय दिया गया है। हालांकि, दिशा वकानी के म्यूजिक वीडियो में महिला गायक को श्रेय नहीं दिया गया है। गाने को मराठी के साथ-साथ हिंदी में भी गाया गया है। बता दें कि इसी गाने के नए गायकों के साथ रीमिक्स के साथ कई वर्जन सामने आ चुके हैं।
इस वायरल म्यूजिक वीडियो में दिशा ने स्लीवलेस येलो ब्लाउज़ और साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने बालों में मोगरा के फूलों का गजरा भी लगाया है। मैचिंग चूड़ियों के साथ शॉर्ट और लॉन्ग नेकलेस उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं। उनका पहनावा वैसा ही है जैसा कि कोली महिलाओं को पहले कपड़े पहने दिखाया जाता था। उनके सह-कलाकार बंटी ने बिना स्लीव की शर्ट और लुंगी पहनी हुई है। इस जोड़ी के पीछे कई बैकग्राउंड डांसर्स भी नाचते दिख रहे हैं।
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख शो के फैंस चौंक गए हैं। अपनी दयाबेन को एक नए लुक में देखकर वह तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही, कुछ लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि वह दिशा ही हैं। किसी ने लिखा कि ‘एक कलाकार को पहचान पाने से पहले क्या क्या करना पड़ता है’ तो वही कुछ फैंस ने शो से उनके फेमस डायलोग- ‘हे मां, माताजी’ भी कमेंट करते हुए लिखा है।
Advertisement
इस बीच, एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव के बाद से ही ब्रेक पर हैं और शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी वापसी को लेकर चुप्पी बनाए हुई हैं। मीडिया में कई अफवाहें और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह शो में वापस आएंगी या उन्होंने हमेशा के लिए इसे अलविदा कह दिया है। गौरतलब है कि शो के निर्माता समेंत फैंस, सभी दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 June 2021 at 17:40 IST
