अपडेटेड 8 October 2025 at 10:37 IST
2 शादी टूटने के बाद दलजीत कौर ने शुरू किया नया सफर, महाकुंभ की मिट्टी पर बनाई ऐसी खूबसूरत पेंटिंग, वीडियो से नहीं हटेंगी निगाहें
Dalljiet Kaur: दलजीत कौर पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं। वो अपनी जिंदगी में दो बार तलाक के दर्द से गुजर चुकी हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल ही में अपने पेंटिंग के पैशन को लेकर बात की है। वो हॉबी के तौर पर पेंटिंग करती रहती हैं लेकिन इस बार वो सीरियस होकर इस सफर पर निकल पड़ी हैं। उन्होंने अपनी पहली पेंटिंग के लिए बहुत सी खास चीज चुनी है। उन्होंने महाकुंभ की मिट्टी पर पेंटिंग बनाकर इस सफर की शानदार शुरूआत कर दी है।
दलजीत कौर पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं। वो अपनी जिंदगी में दो बार तलाक के दर्द से गुजर चुकी हैं। पहले टीवी एक्टर शालीन भनौत से उनकी शादी टूट गई थी जिसके साथ उनका एक बेटा जेडन भी है। फिर उन्होंने केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी जो 10 महीनों में ही टूट गई।
दलजीत कौर ने महाकुंभ की मिट्टी पर बनाई पेंटिंग
अब दो-दो टूटी शादियों का दर्द झेलने के बाद दलजीत कौर अपनी जिंदगी के फटे पन्नों को समेटते हुए आगे बढ़ चुकी हैं। धीरे-धीरे उनकी जिंदगी भी पटरी पर लौटने लगी है। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कैनवस पर भगवान शिव और माता पार्वती की पेंटिंग बनाती दिख रही हैं।
इसके साथ वो कैप्शन में लिखती हैं- “महाकुंभ की मिट्टी पर बनी मेरी पेंटिंग। इससे अच्छी शुरुआत हो ही नहीं सकती थी मेरी पेंटिंग की यात्रा में...जो मुझे लग रहा था शायद कभी शुरू नहीं होगी। कुछ बेहद खास लोगों ने मुझे प्रोत्साहित किया था और मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव”।
Advertisement
दलजीत कौर ने किसके लिए बनाई पेंटिंग?
दलजीत ने वीडियो में बताया कि उन्होंने डेढ़ साल बाद पेंटिंग के लिए रंग खरीदे, ब्रश खरीदा और कैनवस खरीदा था। उन्हें शुरू से ही पेंटिंग का काफी शौक रहा है। वो पिछले साल महाकुंभ गई थीं तो वहां से मिट्टी ले आई थीं। उन्होंने ये पेंटिंग अपने छोटे पापा के लिए बनाई है। उन्होंने महाकुंभ की मिट्टी को बेस रखते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की पेंटिंग तैयार की है। उन्होंने मिट्टी के ऊपर पदचिन्ह बनाए हैं। उन्होंने लंबे समय बाद पेंटिंग करने को थैरेपी बताया।
ये भी पढ़ेंः Kanika Mann: एक्ट्रेस ने हाई हील्स के ऊपर केक रख दिया पोज, फिर बाद में काटकर खाया, बुरी तरह हो रहीं ट्रोल
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 October 2025 at 10:37 IST