अपडेटेड 29 September 2024 at 17:17 IST
दूसरे पति ने दिया धोखा! अब बेघर हो गई ये मशहूर एक्ट्रेस, बोली- सूटकेस में जिंदगी काट रही..., VIDEO
Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने दूसरी शादी टूटने पर अपनी एक ट्रैवल व्लॉग सीरीज शुरू की है जिसमें वह भावुक हो गई हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी जिंदगी में दो बार टूटी शादी का दुख झेला है जिसके बाद अब वो अपना सूटकेस पैक कर टूर पर निकल गई हैं। उन्होंने अपनी एक व्लॉग सीरीज शुरू की है जिसमें उन्होंने पहली बार खुलासा किया कि कैसे भारत में उनका कोई घर नहीं है। बता दें कि दलजीत कुछ महीने पहले ही केन्या में अपने दूसरे पति निखिल पटेल का घर छोड़कर वापस भारत आ गई थीं।
दलजीत ने दूसरी बार प्यार को मौका दिया था और केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की। हालांकि, निखिल ने अब इस शादी को ही मानने से इनकार कर दिया है और कहा कि ये लीगल मैरिज नहीं थी। साथ ही, एक्ट्रेस ने अपने दूसरे पति पर एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया है।
दलजीत कौर ने कहा- मेरा कोई घर नहीं…
दलजीत कौर ने अपने व्लॉग में बताया कि उनका भारत में कोई घर नहीं है। उन्होंने अपना नौ साल पुराना घर बेच दिया है जो उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से बनाया था। दलजीत ये कहते हुए रो पड़ीं कि कैसे वो एक सूटकेस में जिंदगी बिता रही हैं।
उनके मुताबिक, “मेरा घर था जहां मैं 9 सालो से रह रही थी। और छोटी-छोटी चीज बनाई थी उस घर की। तो पूरा घर अब नहीं है, अभी कोई भी घर नहीं है लेकिन कोई नहीं फिर शुरू करेंगे। इस बार क्योंकि सूटकेस से शुरू हो रही है तो मैंने कहा क्यों नहीं सूटकेस उठाते हैं और पूरी दुनिया घूमते हैं”।
Advertisement
दलजीत को इसमें उनके परिवार का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें मुंबई में आराम से घर मिल सकता है लेकिन वो इस बार जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं और इस समय को अपनी कहानी दोबारा लिखने के लिए यूज करना चाहती हैं।
दोबारा शादी करने पर दलजीत को है पछतावा?
जब दलजीत ने प्यार और शादी को दूसरा मौका देकर दोबारा शादी की थी तो उन्होंने इसे ‘टेक 2’ बताया और इसका निखिल के साथ टैटू भी बनवाया था। अब एक्ट्रेस का कहना है कि वो इसे अपना नुकसान नहीं समझती। उन्होंने कहा कि टेक 2 के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है। वो अपने बेटे जेडन को हील करना चाहती हैं और सबकुछ भुलाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 September 2024 at 17:17 IST