अपडेटेड 26 October 2024 at 09:55 IST

दलजीत को पीटते थे पहले पति शालीन? एक्ट्रेस का खुलासा, बताया उनके माता-पिता को कैसे सच पता चला

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पहले एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी लेकिन उनपर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराते हुए एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया।

Follow : Google News Icon  
Dalljiet Kaur and Shalin Bhanot
दलजीत कौर और शालीन भनोट | Image: instagram

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का करियर कितना भी बढ़िया क्यों ना रहा हो लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काटों से भरी रही है। पहले उन्होंने टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से शादी की थी लेकिन उनका तलाक दर्द भरा। दलजीत ने एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा दिया था। अब एक्ट्रेस ने सालों बाद खुलासा किया है कि इस बारे में उनके माता-पिता को कब और कैसे पता चला।

दलजीत कौर ने हाल ही में विक्की ललवानी के यूट्यूब चैनल पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता को उनकी गोदभराई में शालिन के साथ उनकी कठिन शादी के बारे में पता चला था।

शालीन संग दिक्कतों के बारे में दलजीत के पैरेंट्स को कब पता चला?

जब इंटरव्यू के दौरान दलजीत से सवाल किया गया कि उनके माता-पिता को शालीन भनोट के साथ होने वाली दिक्कतों के बारे में सबसे पहले कब पता चला था। तब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब उनकी पहली शादी हुई, तब वो बहुत छोटी थीं। उन्हें चुप रहकर सबकुछ सहने और चीजें किसी के साथ भी शेयर ना करने की सलाह दी गई।

Upset Dalljiet Kaur says ex-husband Shalin Bhanot 'shouldn't make mockery  of our past on TV' - India Today

उनके मुताबिक, “मेरी पहली शादी में मुझे बताया गया था, मैं बहुत छोटी थी, मुझसे कहा गया था, 'एक चुप, 100 सुख'। मैं बहुत यंग थी, मुझसे कहा गया था कि यह सब छिपाकर रखना। मैं बहुत भोली थी और ये सब सालों तक चलता रहा”। 

Advertisement

दलजीत ने आगे कहा कि कैसे उनकी गोदभराई समारोह के दौरान दलजीत के माता-पिता को उनकी और शालीन की शादी का सच पता चला। उस दिन बहुत सी चीजें एक्ट्रेस के माता-पिता के सामने खुल गईं। उनके पैरेंट्स ने कहा- ये क्या हो रहा है। 

निखिल पटेल संग शादी में नहीं की ये गलती

दलजीत कौर ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे जब निखिल पटेल के साथ उनकी दूसरी शादी में दिक्कतें पैदा होने लगी थीं तो उन्होंने तुरंत अपने माता-पिता को सारी जानकारी देना शुरू कर दिया था। वह भारत में अपने माता-पिता और बहनों के संपर्क में थीं, जिससे उन्हें यह समझने में मदद मिली कि उनके साथ क्या हो रहा था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 19 साल की उर्वशी को जब करना पड़ा 38 साल बड़े सनी देओल संग रोमांस, बोलीं- उनके बेटे भी मुझसे बड़े हैं

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 09:55 IST