अपडेटेड 10 May 2024 at 10:50 IST
कभी प्यार, कभी तकरार… दूसरी शादी टूटने की उड़ी अफवाहें, तो दलजीत ने उठाया बड़ा कदम, फैंस हुए शॉक
Dalljiet Kaur Divorce Rumours: इस साल की शुरुआत से ही दलजीत कौर और निखिल पटेल के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dalljiet Kaur Divorce Rumours: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने पहली शादी से तलाक के बाद एक बार फिर प्यार को मौका दिया। उन्होंने पिछले साल ही NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से पंजाबी रीति-रिवाजो से शादी की थी। बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं और दलजीत ने उनसे तलाक ले लिया है। हालांकि, अब उनकी लेटेस्ट फोटो तलाक की अफवाहों को खारिज करती नजर आ रही है।
दरअसल, निखिल पटेल केन्या के रहने वाले हैं। बीते साल 18 मार्च को मुंबई में सात फेरे लेने के बाद दलजीत कौर अपने लाडले बेटे जेडन के साथ अफ्रीका शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, वह बीते कई महीनों से बेटे संग भारत में ही रह रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं जिसके बाद मीडिया के गलियारों में चर्चा होने लगी कि क्या वाकई कपल एक-दूसरे से अलग हो चुका है या अलग होने की सोच रहा है।
दलजीत कौर ने तलाक की अफवाहों के बीच लगाया सिंदूर
इस साल की शुरुआत से ही दलजीत कौर और निखिल पटेल के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस काफी समय से अपने पति से दूर रह रही हैं। इस बीच, उनकी एक नई फोटो वायरल हो रही है जिसे देख फैंस एक बार फिर से कन्फ्यूज हो गए हैं।
एक्ट्रेस ने 9 मई 2024 को ये फोटो शेयर की थी जिसमें वह फ्लोरल टॉप पहने नजर आ रही हैं। उनके हाथ में एक बुक होती है और उनका मुंह लटका होता है। इसे शेयर करते हुए दलजीत कौर कैप्शन में लिखती है- पढ़ाकू मोड ऑन। देखने में तो ये एक सादा सी तस्वीर लग रही है लेकिन एक चीज ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। इस फोटो में दलजीत कौर ने सिंदूर लगाया होता है। ये देख अब फिर से कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब शायद दलजीत और निखिल के बीच सब ठीक हो चुका है और दोनों तलाक नहीं ले रहे हैं।
Advertisement
दलजीत कौर और निखिल पटेल के तलाक की अफवाहें
धूमधाम से शादी रचाने के बाद दलजीत अपने बेटे को लेकर केन्या चली गई थीं। वो अफ्रीका की लाइफ में ढलने की कोशिश ही कर रही थीं कि अचानक ऐसी खबरें आने लगी कि कपल एक-दूसरे के साथ खुश नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों को अहसास होने लगा था कि वो एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। फिर जब एक्ट्रेस बेटे को लेकर मुंबई वापस आ गईं तो इन अफवाहों को और तूल मिल गई। हालांकि, अब लग रहा है कि शायद कपल ने अपने बीच की दूरियों को खत्म करते हुए अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ेंः अब्दु रोजिक को मिल गई दुल्हन! इस लड़की पर आया सिंगर का दिल, फैंस से बोले- सपना पूरा हुआ
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 May 2024 at 07:49 IST