अपडेटेड 27 May 2024 at 08:26 IST
पति कह रहे शादी हुई ही नहीं... निखिल से सेपरेशन पर दलजीत का शॉकिंग पोस्ट, ससुराल में था ऐसा हाल
Dalljiet Kaur on Separation: दलजीत कौर की निजी जिंदगी में इस समय काफी उथल पुथल चल रही है। अब उन्होंने निखिल पटेल से शादी टूटने पर हैरान करने वाला पोस्ट किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dalljiet Kaur on Separation: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अब खुलकर पति निखिल पटेल से अलग होने पर बात करने लगी हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने दूसरे पति के पोस्ट को रीशेयर करते हुए हिंट दिया था कि उन्हें चीट किया गया है। और अब उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट में काफी कुछ कह दिया है जो उन्हें बाद में डिलीट भी करना पड़ा।
दलजीत कौर की निजी जिंदगी में इस समय काफी उथल पुथल चल रही है। एक्टर शालीन भनोट से तलाक के बाद उन्होंने पिछले साल मार्च में केन्या में रहने वाले बिजनेसमैन निखिल पटेल से धूमधाम से शादी की थी। हालांकि, शादी के 10 महीने बाद ही कपल के रिश्ते में दूरियां आने लगीं और दलजीत अपने बेटे जेडन को लेकर भारत लौट आईं।
दलजीत कौर ने फिर किया क्रिप्टिक पोस्ट
लंबे समय से दलजीत कौर और निखिल पटेल के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं। दोनों अभी तक चुप्पी साधे हुए थे लेकिन अब आखिरकार एक्ट्रेस इस सेपरेशन को लेकर पोस्ट करने लगी हैं। इस बार तो उन्होंने ऐसा पोस्ट किया है जिसे पढ़कर फैंस हैरान रह गए हैं। दलजीत कौर ने पहली बार पति निखिल पटेल से हुए सेपरेशन को लेकर चौंकाने वाली डिटेल्स दी हैं।
दलजीत कौर ने अपनी दूसरी शादी टूटने पर एक नोट लिखा था जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि कैसे निखिल ने इस शादी को ही मानने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में दलजीत ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। आइए जानते हैं इसमें था क्या।
Advertisement
निखिल पटेल ने दलजीत कौर से शादी को किया इनकार?
दलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था- “मेरे कपड़े, मेरा चूड़ा, मेरा मंदिर, मेरा हर सामान वही है, मेरा घर वही है। मेरे बच्चे के कपड़े, किताबें और उम्मीद अपने पिता से, सब वही है। मेरा ससुराल वही है। मेरे हाथों से बनाई हुई तस्वीर उस दीवार पर है। मेरी साड़ी वही है। पति कह रहे हैं वो मेरा घर नहीं, कह रहे हैं शादी कभी हुई नहीं। SN आपका क्या कहना है, क्या निखिल मेरे पति हैं? क्या हुई नहीं हमारी शादी आपके हिसाब से भी?”
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दलजीत ने अपने टूटे दिल का हाल इस तरह सोशल मीडिया के जरिए बयां किया हो। उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “वे अपने बच्चों की खातिर चुप रही। जबकि उसका परिवार उसे संभाले हुए था ताकि वे गिर ना जाए। वो इंतजार करती रही। SN, क्या आपका भी कोई बच्चा है।”
Advertisement
कौन है SN?
निखिल ने कुछ दिन पहले वर्कआउट करते हुए स्टोरी लगाई थी और लिखा था कि SN उन्हें बेहतर बनाती हैं। इस इंस्टा स्टोरी को दलजीत ने रीशेयर किया और लिखा कि कैसे निखिल अब ‘बेशर्मी’ के साथ खुलकर SN के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे हैं। एक्ट्रेस ने ये भी लिखा कि वह शादी के 10 महीने बाद अपने घर लौट आईं और उनके परिवार का बहुत अपमान हुआ।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 May 2024 at 07:00 IST