अपडेटेड 25 May 2024 at 14:45 IST

40 की उम्र में की दूसरी शादी, पति ने दिया धोखा! SN की वजह से निखिल ने तोड़ा दलजीत कौर का दिल?

Dalljiet Kaur Separation: दलजीत कौर ने पिछले साल ही निखिल पटेल से शादी की थी और अपने बेटे जेडन को लेकर केन्या शिफ्ट हो गई थीं। अब दोनों अलग हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Dalljiet kaur nikhil patel
दलजीत कौर और निखिल पटेल | Image: instagram

Dalljiet Kaur Separation: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने तलाक की अफवाहों के बीच कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। उन्होंने पिछले साल ही NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से शादी की थी और अपने बेटे जेडन को लेकर केन्या शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, अब दलजीत ने शादी में धोखा मिलने को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

दलजीत कौर ने पहले मशहूर टीवी एक्टर शालीन भनोत से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है जेडन। हालांकि, उनका सालों पहले ही तलाक हो गया था। फिर दलजीत ने प्यार को दूसरा मौका देकर फिर से शादी रचाई लेकिन अफसोस, इस बार भी उनके हिस्से में केवल दर्द और तन्हाई ही आई है। 

दलजीत कौर को पति निखिल पटेल ने किया चीट?

दलजीत कौर ने पिछले साल पंजाबी रीति-रिवाजों से निखिल से शादी की थी। हालांकि, शादी के 10 महीनों बाद ही वह अपने बेटे जेडन को लेकर भारत वापस लौट आईं। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से भी पटेल सरनेम हटा दिया और शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। तब अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि क्या दलजीत और निखिल के रिश्ते में खटास आ गई है। तलाक की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया था। हालांकि, अब लग रहा है कि उनके अंदर का सब्र खत्म हो चुका है।

दरअसल, निखिल पटेल ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की थी और कैप्शन में किसी SN नाम के इंसान का जिक्र किया था। निखिल ने लिखा था- ‘तुम मुझे बेहतर बनाती हो’। बस फिर क्या था, दलजीत का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पर सबके सामने ही अपने एक्स हस्बैंड की क्लास लगा दी।

Advertisement

दलजीत कौर का एक्स हस्बैंड पर फूटा गुस्सा

दलजीत कौर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में निखिल पटेल के पोस्ट को रीशेयर किया है और SN को पॉइंट आउट किया। एक्ट्रेस का महीनों बाद दर्द छलक पड़ा है। उन्होंने लिखा- ‘आइए देखें कि आखिर हंगामा है क्या। SN। कम से कम आपको सार्वजनिक रूप से अपनी पत्नी की थोड़ी गरिमा छोड़नी चाहिए थी, क्योंकि मैं भी काफी चीजों को लेकर चुप थी’। 

साथ ही दलजीत ने शादी टूटने के पीछे की बड़ी वजह का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में साफ साफ शब्दों में लिखा- “आप अब हर दिन बेशर्मी से उसके साथ सोशल मीडिया पर रहते हैं। आपकी पत्नी और बेटा शादी के 10 महीने बाद वापस आ गए। पूरे परिवार का अपमान हुआ है। बच्चों के लिए तो कुछ इज्जत और गरिमा रहने देते तो अच्छा होता”। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः कभी प्यार, कभी तकरार… दूसरी शादी टूटने की उड़ी अफवाहें, तो दलजीत ने उठाया बड़ा कदम, फैंस हुए शॉक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 May 2024 at 14:37 IST