अपडेटेड 27 February 2024 at 20:27 IST

Dahej Daasi फेम एक्टर रजत वर्मा ने पहली बार किया एक्शन सीक्वेंस, शेयर किया अनुभव

Dahej Daasi में जय के किरदार में नजर आने वाले एक्‍टर रजत वर्मा ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की।

Rajat Verma
रजत वर्मा ने पहली बार किया एक्शन सीक्वेंस | Image: IANS

Rajat Verma Shared Action Sequence Experience: टीवी शो 'दहेज दासी' में जय के किरदार में नजर आने वाले एक्‍टर रजत वर्मा ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की। उन्‍होंने कहा कि शो में पहली बार एक्शन सीक्वेंस करना मेरे लिए एक अनोखा अनुभव रहा।

शो के बारे में बात करते हुए रजत ने कहा, ''इसमें मुझे पहली बार एक्शन सीक्वेंस करने का मौका मिला। यह मेरे लिए बहुुत ही खास अनुभव रहा। मैंने पहले कभी ऐसा नहीं किया था। मेरी ओर से हुई एक गलती के कारण मेरे अंगूठे में चोट भी लग गई थी, लेकिन यह मजेदार और अद्भुत अनुभव था।"

उन्होंने कहा, "मैंने अपने किरदार के लिए बहुत सारी तैयारियां की थी, मुझे अपने व्यक्तित्व को एक राजपूत परिवार का हिस्सा होने जैसा दिखाना था।''

उन्होंने कहा कि उनका किरदार राजस्थान के एक छोटे से गांव के युवा कुंवर जय सिंह के बारे में है, जिसे उनकी मां ने पाला है।

Advertisement

उन्होंने कहा, "वह बहुत भावुक है क्योंकि उसका पालन-पोषण एक महिला ने किया है। बचपन में उसे पढ़ने के लिए दिल्ली भेजा गया था इसलिए वे संस्कृति और परंपराओं से दूर था और आधुनिक दृष्टिकोण रखते था। जब वह वापस आता है तो उसे संस्कृति और परंपराओं के बारे में पता चलता है। वह विद्रोही किस्‍म का है और वह रीति-रिवाजों को चुनौती देता है।''

यह पूछे जाने पर कि उन्हें किरदार से क्या जोड़ता है, रजत ने कहा, "एक चीज जो मुझे किरदार से जोड़ती है, वह यह है कि मैं भी अपने किरदार की तरह ही विद्रोही हूं, जो चीजें लोगों को चोट पहुंचाती हैं और समाज के लिए गलत होती है, मैं उन चीजों से लड़ता हूं। ''

Advertisement

शो में सयंतनी घोष भी हैं, जो विंध्या देवी की भूमिका निभाती हैं। यह नजारा टीवी पर प्रसारित होता है।

यह भी पढ़ें… Shani Dev: इन बातों से नाराज होते हैं शनि देव, प्रकोप से बचना चाहते हैं तो न करें ये काम

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 27 February 2024 at 20:22 IST