अपडेटेड 12 July 2025 at 08:24 IST

'कनाडा तुम्हारा प्ले ग्राउंड नहीं...', Kap's Cafe पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को मिली धमकी, आतंकी पन्नू ने जारी किया VIDEO

Kapil Sharma news: कनाडा में Kap's Cafe खोलते ही कॉमेडियन कपिल शर्मा खालिस्तानी समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं। कैफे पर हुई फायरिंग के बाद अब कपिल को खालिस्तानी संगठन से धमकी मिली है।

Follow : Google News Icon  
Kapil Sharma
Kapil Sharma | Image: Republic

Kapil Sharma news: अपने सपने को पूरा करते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में अपना Kap's Cafe खोला था। 7 जुलाई को ही कैफे का उद्घाटन किया था। उन्हें कहां मालूम था कि कैफे खुलते ही किसी की बुरी नजर लग जाएगी और वो खालिस्तानी समर्थकों के निशाने पर आ जाएंगे। कैफे खुलने के 3 दिन बाद 10 जुलाई को इस पर फायरिंग की शॉकिंग खबर सामने आई। ऐसा लगता है कि फायरिंग की घटना के बाद भी कपिल शर्मा की मुश्किलें कम नहीं हुई है। अब खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस से उन्हें धमकी मिली है।

सिख फॉर जस्टिस खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू है। SJF ने वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को धमकाया है। इसमें कहा गया कि कनाडा तुम्हारा प्ले ग्राउंड नहीं है। पन्नू ने उन पर कनाडा में पीएम मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। 

आतंकी पन्नू ने कपिल शर्मा को धमकाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कपिल शर्मा और सभी मोदी और हिंदू ब्रांड इन्वेस्टर ध्यान से सुन लें... कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है। अपने ब्लड मनी लेकर भारत वापस चले जाओ। कनाडा हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा।

‘कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं?’

पन्नू ने कपिल शर्मा को कैफे बंद करने की भी धमकी दी। उसने कहा कि कपिल शर्मा मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं। वो खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का सपोर्ट करते हैं, लेकिन तब भी वे मोदी के भारत में निवेश करने की जगह कनाडा में निवेश क्यों कर रहे हैं?

Advertisement

हरजीत सिंह लड्डी ने ली हमले की जिम्मेदारी

पन्नू की यह धमकी कनाडा के Surrey स्थित Kap's Cafe पर फायरिंग के एक दिन बाद आई है। 10 जुलाई को कपिल शर्मा के इस कैफे पर कई राउंड गोलियां चली थी, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली। उसका दावा है कि कपिल ने कुछ दिन पहले निहंग सिखों की ड्रेस का मजाक उड़ाया, जिससे वह नाराज था। वहीं फायरिंग की इस घटना पर Kap's Cafe की टीम की ओर से भी एक बयान जारी हुआ था।

यह भी पढ़ें: कनाडा में कपिल शर्मा के जिस कैफे पर हुई फायरिंग, कितना आलीशान है Kap’s Cafe, देखें इनसाइड PHOTOS

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 July 2025 at 08:24 IST