अपडेटेड 12 August 2025 at 15:22 IST

KBC 17: ऑपरेशन सिंदूर में सुर्खियां बटोरने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी की 'कौन बनेगा करोड़पति' में होगी ग्रैंड एंट्री, सुनाएंगी बहादुरी का किस्सा

KBC 17: स्वतंत्रता दिवस पर आने वाले कौन बनेगा करोड़पति 17 के स्पेशल एपिसोड में हॉट सीट की शोभा देश की तीन जाबांज महिला ऑफिसर्स बढ़ाएंगी। कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली इस एपिसोड में शिरकत करेंगी।

Follow : Google News Icon  
kaun banega crorepati 17 independence day special episode
kaun banega crorepati 17 independence day special episode | Image: Instagram

Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ टीवी पर लौट चुके हैं। 11 अगस्त से केबीसी सीजन 17 की धमाकेदार शुरुआत हुई। इस बीच केबीसी में स्वतंत्रता दिवस पर आने वाले स्पेशल एपिसोड की झलकियां भी सामने आई हैं। ये एपिसोड बेहद ही खास होने वाला है। क्योंकि इसमें ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा गूंजेगी और हॉट सीट की शोभा बढ़ाएगी भारतीय सेना की तीन जाबांज महिला ऑफिसर्स। स्वतंत्रता दिवस पर आने वाले इस एपिसोड में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली शिरकत करेंगी।

'कौन बनेगा करोड़पति' 17 में स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर महा उत्सव मनाने की तैयारियां की हैं। वे भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के पीछे की कहानी जनता को सुनाएंगी। इस दौरान मंच पर भारत माता की जय के नारे भी गूंजेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर की सुनाएंगी वीरगाथा

मेकर्स ने इस स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में तीनों महिला ऑफिसर्स कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली को हॉट सीट पर बैठे देखा जा सकता है। कर्नल सोफिया बताती हैं कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों जरूरी था? वो कहती हैं, "पाकिस्तान ये करता आ रहा है, तो जवाब देना बनता था सर, इसलिए ये ऑपरेशन सिंदूर को प्लान किया गया।"

अमिताभ ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

विंग कमांडर व्योमिका सिंह कहती हैं, "रात को 1 बजकर 5 मिनट से लेकर डेढ़ बजे तक 25 मिनट में खेल खत्म कर दिया। कमांडर प्रेरणा देवस्थली बताती हैं कि किस तरह इस ऑपरेशन को इतनी सावधानी से अंजाम दिया गया कि टारगेट को नेस्ताबूत कर दिया गया और किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा। कर्नल सोफिया कुरैशी कहती हैं, "ये एक नया भारत, नई सोच के साथ है।" केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन को भी पूरे जोश में 'भारत माता की जय' के नारे लगाते देखा जा सकता है।

Advertisement

कब आएगा ये एपिसोड?

ये स्पेशल एपिसोड स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। अगर आप इसे टीवी पर नहीं देख पाएंगे, तो वे OTT ऐप सोनी लिव और प्ले प्रीमियम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा। 

यह भी पढ़ें: 'होटल के रूम में उसने मुझे गलत तरीके से...', जैस्मिन भसीन भी झेल चुकी हैं कास्टिंग काउच का दर्द, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 14:55 IST