अपडेटेड 15 December 2023 at 23:31 IST

CID एक्ट्रेस Vaishnavi Dhanraj हुईं घरेलू हिंसा का शिकार, पहुंची पुलिस स्टेशन

टीवी एक्ट्रेस Vaishnavi Dhanraj का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस मदद की गुहार लगाती नजर आ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Vaishnavi Dhanraj
वैष्णवी धनराज हुईं घरेलू हिंसा का शिकार | Image: Vaishnavi Dhanraj instagram

Victim Of Domestic Violence TV Actress Vaishnavi Dhanraj: सीआईडी, मधुबाला और बेपनाह जैसे हिट शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री से गायब थी, लेकिन इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद वैष्णवी एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने परिवार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगा रही हैं।

स्टोरी में आगे ये पढें...

  • एक बार फिर चर्चा में आईं CID एक्ट्रेस  
  • वैष्णवी धनराज के साथ हुई मारपीट!
  • एक्ट्रेस ने परिवार पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

लंबे समय बाद चर्चा में वैष्णवी धनराज

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज लंबे समय से पर्दे से गायब थी, लेकिन इस बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह घायल नजर आ रही हैं। उनके चेहरे और हाथ पर गहरे घाव देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो में वह अपने परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अपने घावों को दिखा रही हैं और फैंस, दोस्त और पुलिस से मदद की गुहार लगा रही हैं।

यह भी पढ़ें… Shreyas Talpade की हेल्थ पर बॉबी देओल का बड़ा खुलासा, 10 मिनट के लिए थम गया था दिल और फिर…

Advertisement

दोस्त ने किया एक्ट्रेस का वीडियो पोस्ट

Vaishnavi Dhanraj का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हिमांशु शुक्ला के एक्स पूर्व ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसमें एक्ट्रेस परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं वीडियो के मुताबिक इस समय वह काशीमीरा पुलिस स्टेशन में हैं। हिमांशु के कहे अनुसार वैष्णी का मोबाइल परिजनों ने रख लिया है।

यह भी पढ़ें… अभिषेक के साथ तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने छोड़ा बच्चन हाउस? आराध्या के साथ शिफ्ट हुईं मायके!

Advertisement

लंबे समय से हो रही हैं घरेलू हिंसा का शिकार

वैष्णवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और पहले भी उन्होंने अपने साथ हुई घरेलू हिंसा की बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनके पति ने इससे पहले भी उनके साथ मारपीट की है। वो काफी लंबे वक्त से अपनी शादीशुदा जिंदगी में डोमेस्टिक वायलेंस झेल रही हैं। वैष्णवी धनराज ने साल 2016 में एक्टर नितिन शेरावत से शादी की थी।

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 15 December 2023 at 23:31 IST