Advertisement

अपडेटेड 8 June 2025 at 17:26 IST

Charu Asopa ने किए अपनी कुलदेवी के मंदिर में दर्शन, माता रानी को चढ़ाए बेटी जियाना के बाल

Charu Asopa: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी बेटी जियाना को लेकर कुलदेवी के मंदिर में दर्शन करने गई हैं। वहां उन्होंने जियाना के बाल भी चढ़ाए हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Charu Asopa with Daughter Ziana
Charu Asopa with Daughter Ziana | Image: youtube

Charu Asopa: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने सपनों का शहर मुंबई फिलहाल के लिए छोड़ दिया है और अपनी लाडली बेटी जियाना को लेकर अपने होटाउन बीकानेर लौट आई हैं। बीकानेर में एक शानदार घर लेने के बाद अब चारू ने एक नया व्लॉग शेयर किया है जिसमें वो जियाना को अपनी कुलदेवी के मंदिर लेकर गई हैं। 

उन्होंने आज यानि 8 जून को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने परिवार के साथ गाड़ी में बैठकर माता रानी के दर्शन के लिए निकल पड़ी हैं। वहां उन्होंने देवी को जियाना के बाल भी चढ़ाए।

चारू असोपा बेटी को कुलदेवी के मंदिर ले गईं

चारू असोपा ने दधिमती माता के मंदिर से ये व्लॉग शूट किया है जिसमें वो अपना अनुभव दिखाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हुए चारू असोपा ने लिखा- ‘कुलदेवी के मंदिर पहुंची, मंदिर में जियाना के बाल चढ़ाए।’ इस वीडियो में एक्ट्रेस चारू ने आरामदायक ब्राउन रंग का कॉटन को-ऑर्ड सेट पहना था जबकि उनकी बेटी जियाना ने डेनिम स्कर्ट सेट में काफी क्यूट लग रही थी।

व्लॉग में आगे चारू अपनी बेटी जियाना और पूरे परिवार के साथ दधिमती माता के दर्शन करती नजर आ रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो जियाना के जन्म से ही उन्हें अपनी कुलदेवी के मंदिर दर्शन के लिए लाना चाहती थीं लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था। 

चारू असोपा ने बेटी जियाना के बाल चढ़ाए

एक्ट्रेस चारू असोपा ने खुलासा किया कि ‘जब जियाना छोटी थी तो बंगाली रीति-रिवाजों के हिसाब से उसके बाल गंगाजी में चढ़ाए गए थे। हमारी कुलदेवी को चढ़ाने वाला रिचुअल हुआ ही नहीं था। आज जियाना के थोड़े से बाल लेकर माता रानी को चढ़ा दिए हैं। ये बहुत बड़ा शगुन का काम आज हो गया है’। इस व्लॉग में चारू और जियाना को तिलक लगाए और माता रानी की चुनरी पहने देखा जा सकता है। 

ये भी पढ़ेंः जब 'किलर मास्‍क' में चेहरा छिपा थिएटर के बाहर पहुंचे अक्षय कुमार, खुद की ही फिल्म 'हाउसफुल 5' का लेने लगे रिव्यू; आगे क्या हुआ?

पब्लिश्ड 8 June 2025 at 17:26 IST