अपडेटेड 6 October 2024 at 07:35 IST
Bigg Boss OTT फेम फलक नाज ने खोली इंडस्ट्री की पोल! बोलीं- एक साल की मेहनत के बाद भी नहीं मिला पैसा
Falaq Naaz: मशहूर टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर और निर्माता शादमान खान (Shadman Khan) पर उनके पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Falaq Naaz: मशहूर टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर और निर्माता शादमान खान (Shadman Khan) पर उनके पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है। बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि वेब सीरीज ‘गिल्टी या नॉट गिल्टी’ के लिए उन्हें अबतक अपनी फीस नहीं मिली है।
फलक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने खान से बार-बार भुगतान मांगने की बात कही। उसमें लिखा था कि कैसे शादमान ने उन्हें पूरे पैसे देने की गारंटी दी थी लेकिन ऐसा नहीं किया।
फलक नाज का कास्टिंग डायरेक्टर पर बड़ा आरोप
इतना ही नहीं, फलक का ये भी कहना है कि खान ने बाकी कलाकारों को भी उनका पैसा नहीं दिया है। उन्होंने शादमान खान की इन हरकतों को अनैतिक बताया और लिखा कि वो ये पोस्ट ‘गिल्टी ऑर नॉट गिल्टी’ के संबंध में शादमान और उनकी कास्टिंग एजेंसी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए लिख रही हूं। उन्होंने लिखा- “पिछले चार सालों से कास्टिंग में काम करने और एक शानदार लाइफस्टाइल बिताने के बाद भी वो कलाकारों को उनके हक का पैसा नहीं दे पाए”।
उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से खान का तबतक बायकॉट करने की मांग की है, जबतक वो अपना वादा पूरा नहीं करते। फलक नाज ने लिखा कि इस तरह जवाबदेही की कमी को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने अपनी टीवी कम्यूनिटी से रिक्वेस्ट की है कि जबतक शादमान खान वेब सीरीज में काम करने वाले कलाकारों को उनकी पूरी फीस नहीं देते, तबतक उन्हें काम करने से बायकॉट किया जाए।
Advertisement
शादमान खान ने किया फलक नाज को ब्लॉक
एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में आगे खुलासा किया है कि कैसे खान ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है। उनके मुताबिक, “एक साल की कड़ी मेहनत के बाद, मुझे अभी भी अपने पैसे मिलने का इंतजार है। अब उन्हें जवाब देना ही होगा। मेरे साथ मिलकर इंसाफ की मांग करें और हमारी इंडस्ट्री में नैतिक प्रथाओं का समर्थन करें”।
ये भी पढ़ेंः Devara Day 9 BO: दूसरे वीकेंड आया कमाई में उछाल, 250 करोड़ के आंकड़े से कितनी दूर Jr NTR की फिल्म?
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 October 2024 at 07:35 IST