sb.scorecardresearch

Published 13:31 IST, October 2nd 2024

'कंट्रोल करना जरूरी, शादी से पहले नहीं होना चाहिए...', एक्ट्रेस सना ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी

Sana Sultan: बिग बॉस जीसन 3 ओटीटी की कंटेस्टेंट रही सना सुल्तान ने शादी से पहले फिजिकल रिलेशनशिप के बारे में अपनी ओपनिन फैंस के साथ शेयर की।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Sana Sultan
Sana Sultan | Image: Instagram

Sana Sultan on Physical Relationship: टीवी का चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का हिस्सा रह चुकीं सना सुल्तान का एक बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। सना सुल्तान ने शादी और फिजिकल रिलेशनशिप के ऊपर अपनी राय दी है।

बिग बॉस जीसन 3 ओटीटी की कंटेस्टेंट रही सना सुल्तान के फैंस ये बात जानने के लिए बेहद बेसब्र हैं कि वो रिलेशनशिप में हैं या नहीं। सना ने अपने फैंस की डिमांड तो पूरे करते हुए अपने रिलेशनशिप और वो शादी के बारे में क्या सोचती हैं, इस बारे में बात की।

सना सुल्तान ने फिजिकल रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में फिल्मी मंतरा को दिए एक इंटरव्यू में सना से पूछा गया कि क्या वो किसी रिलेशनशिप में हैं? इस पर उन्होंने पहले कहा कि वे इतनी आसानी से रहस्य का खुलासा नहीं करेंगी। सना ने आeगे कहा कि, मैने फैससा किया है कि जब तक मेरा निकाह नहीं हो जाता तब तक मैं अपना रिलेशनशिप पब्लिक नहीं करूंगी। मैं अपने रिश्ते को प्राइवेट रखूंगी।

फिर सना ने इशारों-इशारों में बताया कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन उनका पार्टनर इंडस्ट्री का नहीं है। सना ने जब आगे पूछा गया कि आज कल रिलेशनशिप इतना फेल क्यों हो रहे हैं? इस पर सना कहती हैं कि,

'सच कहूं तो आज कल रिलेशनशिप इसीलिए ज्यादा टूटते हैं, क्योंकि जो चीज लोगों को शादी के बाद करनी चाहिए, वो लोग शआदी से पहले कर लेते हैं। मुझे लगता है कि शादी से पहले फिजिकल होने वाली चीज ऊपरवाले को भी पसंद नहीं आती फइर उन्होंने शादी बनाई ही क्यों है? इसीलिए मुझे लगता है कि अगर आपकी मोहब्बत सच्ची है तो आपको फिजिकल रिलेशन बनाने की जरूरत नहीं है।'

पहले लोग शादी से पहले… : सना सुल्तान

सना ने आगे कहा कि पहले की शादियां इसीलिए ज्यादा चलती थीं क्योंकि पहले को लोग निकाह से पहले इन सब चीजों के चक्कर में नहीं पड़ते थे। एक्ट्रेस ने फैंस को सलाह देते हुए कहा अगर आप ये फैसला करोगे कि शादी से पहले कुछ गलत (फिजिकल रिलेशन) नहीं रखोगे तो मेरा यकीन मानिए आपकी शादी बहुत खुशहाल चलेगी। सना ने आगे कहा कि बहुत से लोग उनकी इस बात से सहमत नहीं होंगे लेकिन वो ऐसा ही सोचती हैं।

खुद पर कंट्रोल रखना बहुत जरूरी है: सना सुल्तान

सना कहती है कि जबसे उन्होंने लाइफ में ये फैसला किया है तबसे वे काफी खुश रहती हैं। वे कहती है खुद पर कंट्रोल रखना बहुत जरूर है। रिलेशनशिप को जितना प्योर रखोगे ऊपर वाला उतना ब्लेस करेगा। इसीलिए पहले की शादियां ज्यादा चलती थी, लेकिन अब लोग शादी से पहले ही फिजिकल हो जाते हैं इसलिए उनकी शादी नहीं चलती।

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी रह चुकी हैं सना 

सना सुल्तान एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। इसके अलावा वह मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर ब्लॉगर की थी। सोशल मीडिया पर सना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सना खान को 'क्वीन खान' के नाम से भी जाना जाता है। ब्लॉगर के रूप में करियर शुरू करने के बाद सना ने साल 2014 से 2015 तक डबस्मैश वीडियो बनाकर बतौर मॉडल शुरुआत की। उस दौरान ऐसी वीडियो का जबर्दस्त क्रेज था। जल्द ही सना छा गईं। इसके बाद उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया। उनके वीडियो ट्रेंड होने लगे और उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती रही।

ये भी पढ़ें- पत्नी का चेहरा दिखाया तो बहन से मारपीट? Adnaan Shaikh ने आखिरकार तोड़ी FIR की खबरों पर चुप्पी, VIDEO | Republic Bharat

Updated 13:31 IST, October 2nd 2024