अपडेटेड 7 September 2025 at 16:58 IST

Bigg Boss 19: ‘दो कौड़ी की औरत’ कहना इस कंटेस्टेंट को पड़ा भारी, जमकर तिलमिलाए सलमान, बोले- मैं गुस्सा दिलाऊं?

Bigg Boss 19 Weekend Ka War: 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार में सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। सलमान खासतौर पर फरहाना भट्ट पर बरस पड़े जिन्होंने नीलम गिरी को ‘दो कौड़ी की औरत’ कह दिया था।

Follow : Google News Icon  
Salman Khan Scolds Farrhana Bhatt in Bigg Boss 19
Salman Khan Scolds Farrhana Bhatt in Bigg Boss 19 | Image: instagram

Bigg Boss 19 Weekend Ka War: 'बिग बॉस 19' में इन दिनों खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए मिल रहा है। वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। सलमान खासतौर पर फरहाना भट्ट पर बरस पड़े जिन्होंने झगड़े के दौरान नीलम गिरी को ‘दो कौड़ी की औरत’ कह दिया था। और तो और, फरहाना ने बसीर अली खान के साथ हुई लड़ाई में भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। 

वीकेंड का वार में देखने को मिला कि कैसे सलमान ने प्रणित मोरे से स्टोर रूम से एक बुक लाने को कहा। उस बुक पर लिखा था- ‘फरहाना अपशब्द कोश’। फिर दबंग स्टार ने फरहाना से कहा कि वो इस किताब में लिखे शब्दों को जोर-जोर से पढ़ें ताकि उनकी मां भी सुन सकें।

फरहाना भट्ट पर खूब भड़के सलमान खान

फरहाना भट्ट धीरे-धीरे बुक में लिखे शब्दों को पढ़ने लगती हैं। उसमें लिखा था- ‘कुत्ता, भिखारी, दो पैसे की, बवासीर अली खान, गंदी नाली का कीड़ा, छह फुट का कचरा’। बता दें कि ये वही सारे शब्द हैं जो फरहाना ने लड़ाई के दौरान घरवालों को कहे थे। हैरानी वाली बात ये थी कि इन शब्दों को पढ़ते समय भी फरहाना मुस्कुरा रही थीं जिसे देख सलमान आगबबूला हो गए।

उन्होंने फरहाना पर तंज कसते हुए पूछा कि ‘आपको ये सारे शब्द याद है ना। कौड़ी का, औकात, परवरिश, पैदाइश। आपने बसीर के साथ हुए झगड़े के दौरान और भी कई अपशब्द कहे थे’। एक्टर ने कहा कि उस समय उन्होंने कुछ नहीं कहा क्योंकि घर में ऐसी लड़ाई होती रहती हैं लेकिन इस बार मामला कुछ अलग था।

Advertisement

सलमान खान ने फरहाना भट्ट की लगाई क्लास

सलमान ने फरहाना से ये भी पूछा कि बसीर से झगड़े के दौरान वो बीच में क्यों नहीं आईं लेकिन नीलम और जीशान की बहस में वो कूद पड़ीं। एक्टर ने फरहाना से कहा कि वो खुद को पीस एक्टिविस्ट कैसे कह सकती हैं क्योंकि इसका मतलब होता है कि लड़ाई सुलझाना और दोस्ती बढ़ाना। उन्होंने कहा कि फरहाना तो इसका उल्टा करती हैं, वो केवल मुश्किलें फैला रही हैं। सलमान ने कहा- ‘यहां तीन महीने रहना है लेकिन आपने शांति का योगदान एक पल के लिए भी नहीं दिया’। 

सलमान ने फरहाना से कहा- “आपका ईगो इतना बड़ा है, पता नहीं अपने आप को क्या समझती हैं। नीलम ‘2 कौड़ी की औरत’ कहलाना क्यों डिजर्ब करती हैं। आप एक औरत होकर दूसरी औरत को ये सब कह रही हैं”। जब फरहाना ने कहा कि वो बहुत गुस्से में थीं तो सलमान और भड़क उठे और बोले- ‘दिलाऊं आपको गुस्सा। आप नहीं समझ रहीं आप कितनी गलत हो गई हैं। ये गलत होगा कि इतना बोलने के बाद भी आप अभी तक इस घर में हो’।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 19: अब बदलेगा घर का माहौल, बिग बॉस हाउस में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री! किस कंटेस्टेंट का सफर होगा खत्म?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 16:58 IST