अपडेटेड 2 November 2025 at 22:36 IST
Bigg Boss 19: शो में आया बड़ा ट्विस्ट, इन 5 घरवालों पर लटक रही बाहर जाने की तलवार, जानिए पूरी लिस्ट
Bigg Boss 19 Nominations: 'बिग बॉस 19' के घर में इस हफ्ते पांच लोगों पर बेघर होने के तलवार लटकी है। अब देखना होगा कि वीकेंड के वार पर कौन बेघर होता है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Bigg Boss 19 Nominations: रियालिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते नया ट्विस्ट देखने को मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिर प्रणित मोरे के जाने के बाद अब घर में एक और धमाका हुआ है। इस बार नॉमिनेशन टास्क में पांट घरवालों को बेघर होने के लिए चुना है। इस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त बहस और लड़ाई का नजारा देखने को मिला। आइए जानते हैं कौन से पांच लोगों पर इस हफ्ते बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।
प्रणित मोरे के एग्जिट के बाद हो सकती है री-एंट्री
रिपोर्टे्स के मुताबिक शो से प्रणित मोरे की हेल्थ ठीक न होने के कारण वह इस हफ्ते बाहर हो गए हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनकी जल्द ही री-एंट्री भी हो सकती है। मेकर्स इस पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, मगर घर के अंदर और फैंस के बीच इस खबर ने हलचल मचा रखी है।
पेयर्स में हुआ नॉमिनेशन टास्क
इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क जोड़ियों में खेला गया। घरवालों को दो-दो के जोड़े में बुलाया गया और उन्हें दूसरे सदस्यों के नाम देकर फैसला करना था कि किसे बचाना है और किसे नॉमिनेट करना है। पहले राउंड में मृदुल और अमाल मलिक से तान्या और फरहाना के बीच चुनाव करने को कहा गया, जिसमें दोनों ने फरहाना को नॉमिनेट किया।
दूसरे राउंड में कुनिका और नीलम को बुलाया गया, जहां उन्हें गौरव खन्ना, अमाल मलिक और शहबाज के नाम दिए गए। दोनों ने गौरव को नॉमिनेट करने का फैसला किया।
तीसरे राउंड में गौरव और अभिषेक को नीलम और मालती के बीच से एक नाम चुनना था, जहां उन्होंने नीलम को नॉमिनेट किया।
Advertisement
अशनूर कौर को लेकर बना नया विवाद
पांचवे राउंड में तान्या और शहबाज की जोड़ी को अशनूर और कुनिका के नाम दिए गए, जहां उन्होंने अशनूर को नॉमिनेट कर दिया। इस फैसले के बाद घर में जंग छिड़ गई है। अब देखने वाली बात ये है कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए इन पांच सदस्यों में से कौन बेघर होगा।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 22:36 IST