अपडेटेड 16 October 2025 at 16:25 IST

कुनिका से लेकर मृदुल तक, बिलखकर रोने लगे सभी घरवाले, कौन बनेगा नया कैप्टन?

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में कुनिका से लेकर मृदुल तक सभी लोग फूट-फूटकर रोते दिखे हैं। साथ में आइए जानते हैं कि घर का अगला कैप्टन कौन बना है?

Follow : Google News Icon  
Bigg Boss 19
Bigg Boss 19 | Image: X

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के घर में नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। हर एपिसोड में इमोशन, एंटरटेनमेंट और फुल ऑन ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं। घर के अंदर आए दिन नए रिश्ते और झगड़े देखने को मिल रहे हैं, जिसने इसे सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंडिंग बनाए रखा है। अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें कैप्टेंसी टास्क हुआ है और घरवालें फूट-फूटकर रोते हुए दिखे हैं। आइए जानते हैं कि अब घर का नया कैप्टन कौन बना है?

नया प्रोमो बना इमोशनल टर्निंग पॉइंट

'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो रिलीज किया है, जो इस बार सबसे ज्यादा इमोशनल रोलर-कोस्टर साबित हो रहा है। प्रोमो में घर में चिट्ठियां बरसती नजर आ रही हैं, और हर कंटेस्टेंट को अपने घर से संदेश भेजे गए हैं। सबसे पहले प्रणीत मोरे अपने घर से आई हुई चिट्ठी पढ़ते हुए भावुक हुए। जबकि कुनिका सदानंद अपने बेटे की चिट्ठी पढ़कर रो पड़ीं। मृदुल तिवारी तो बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए। अशनूर और नेहल की आंखें भी नम हो गईं। इस बार कैप्टेंसी टास्क पूरी तरह से इमोशन से भरा हुआ होने वाला है।हालांकि कैप्टन कौन बनेगा, इसका खुलासा अभी भी बाकी है।

ये कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

शो का आठवां हफ्ता चल रहा है और इसमें मुकाबला और भी दिलचस्प देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और मालती चाहर एलिमिनेशन जोन में हैं। फैंस अब वोटिंग के जरिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को बचाने में जुट गए हैं। वोटिंग 16 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक खुली है, और सबसे कम वोट पाने वाले को वीकेंड पर घर जाना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते मेकर्स मिड वीक एविक्शन भी कर सकते हैं।

कौन बनेगा कैप्टन, कौन जाएगा घर?

वहीं ऑनलाइन पोल्स के मुताबिक, गौरव खन्ना फिलहाल वोटिंग चार्ट में सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि मृदुल तिवारी भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
जैसे-जैसे शो वीकेंड का वार की ओर बढ़ रहा है, दर्शकों का रोमांच और उत्सुकता अपने चरम पर है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस हफ्ते घर से कौन एलिमिनेट होने वाला है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मेरी पहली गुरु चली गईं' मधुमति के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 16 October 2025 at 16:10 IST